केक काटने के कार्यक्रम में मप्रबिजली वितरण कंपनी के सीएमडी संजय शुक्ला, भेल के जीएम मनोज वर्मा, पूर्व कलेक्टर मोती सिंह, पूर्व जीएम विजय जोशी, समाजसेवी रामबाबू शर्मा समेत सुधीर कुमार जैन पाण्डया, राजकुमार अग्रवाल, निरंजन करनानी और अन्य व्यापारियों की उपस्थिति में किया गया था। इस मौके पर सीएमडी शुक्ला ने कहा कि मेरा इस पेड़ से लगभग 12 साल से पुराना रास्ता था। यहां के व्यापारियों द्वारा यह आयोजन अपनेआप में बेमिसाल उदाहरण है। एैसे आयोजन से हमें पर्यावरण जागरूकता का अहसास होता है।