24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में 1 किमी. के ऑटो वाले वसूल रहे 500 रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल होने आए खिलाड़ियों से ऑटो वाले वसूल रहे मनमाना किराया..

2 min read
Google source verification
bhopal_news.jpg

भोपाल. एक ओर खेलो इंडिया यूथ गेम्स में देशभर के खिलाड़ी अपने-अपने राज्य के लिए पदक जीतने के लिए जूझ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर इनसे शहर के ऑटो चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। ताजा मामला प्रकाश तरण पुष्कर स्थित ऑटो स्टैंड का है, जहां खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैराकी प्रतियोगिता हो रही है। बुधवार को तमिलनाडु के खिलाड़ी और परिजनों को स्टेशन जाना था। इसके एवज में ऑटो चालक उनसे 600 रुपए की मांग कर रहा था। नया शहर होने के नाते खिलाड़ी ने उन्हें 500 रुपए दे दिए। वहीं टीटी नगर स्टेडियम से कुछ खिलाड़ियों को तैराकी के इवेंट में जाना था। स्टेडियम के पास खड़े ऑटो चालक ने उनसे मात्र एक किमी की दूरी के लिए 500 रुपए मांगे, लेकिन राशि ज्यादा से चालक को मना कर दिया।

यह है ऑरिजनल रेट
प्रशासन के अनुसार जारी रेट लिस्ट के तहत ऑटो चालक 15 रुपए प्रति किमी की दूर से रेट ले सकते हैं। जबकि चार पहिया वाहन का रेट 12 रुपए प्रति किमी निर्धारित किया गया है। लेकिन असलियत ये है कि स्टैंड पर ऑटो चालक ग्रुप बनाकर काम करते हैं। किसी सवारी ने मना कर दिया तो दूसरे ऑटो वाले भी सवारी से वहीं रेट की मांग करते हैं। जिससे सवारी को परेशान होना पड़ता है। बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी बड़े आयोजन के दौरान ऑटो वालों द्वारा मनमाना किराया वसूलने का मामला सामने आया है। प्रकाश तरण पुष्कर के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल प्रकाश तरण पुष्कर में नेशनल तैराकी प्रतियोगिता हुई थी। जिसमें खिलाड़ियों से ऑटो चालकों ने मनमानी राशि वसूली गई थी।

यह भी पढ़ें- प्रपोज डे पर लड़की को प्रपोज करने आया था युवक, दूसरे लड़के के साथ देखा तो मार दी गोली

खिलाड़ियों के लिए बस की सुविधा
वैसे तो हर इवेंट्स के लिए हर स्टेट की टीम के लिए एक बस दी गई है। जिसमें वे बस से होटल और आयोजन स्थल तक जाते हैं। लेकिन किसी खिलाड़ी को बाहर जाना है और होटल पर आराम करना है तो वो खुद के कन्वेंस से जा सकता है। इसके लिए उसे खुद यातायात की व्यवस्था करनी होती है।

देखें वीडियो- मंत्री जी को किसी ने लगा दी किवांच, खुजा-खुजा कर हुए परेशान