
जहां कोरोना का खतरा ज्यादा, वहां ड्रोन से की जा रही निगरानी
भोपाल. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। जोन 1, 2, 3 एवं जोन 4 के जिन थाना क्षेत्र में कंटेनमेंट एरिया सबसे ज्यादा हैं, वहां पुलिस द्वारा पैदल, वाहनों से पेट्रोलिंग के साथ ही लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के उद्देश्य से कंटेनमेंट एरिया में ड्रोन कैमरों के जरिए भी निगरानी की जा रही है।
एडीजी/आईजी भोपाल जोन उपेंद्र जैन एवं डीआईजी शहर इरशाद वली के दिशा-निर्देशन में गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है। ड्रोन से सतत निगाह रखकर क्षेत्र में मुख्यत: कंटेनमेंट क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधियों न हो इस पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है। साथ ही थाना क्षेत्र के ऊंचे भवनों एवं रहवासी क्षेत्रों में छतों पर कोई गतिविधि न हो इसके लिए नियमित निगरानी की जा रही है। थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों, महत्वपूर्ण चौराहों व क्षेत्रों पर ड्रोन कैमरा द्वारा लॉक डाउन का पालन करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। इसके अतिरिक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में भी ड्रोन का उपयोग विशेष रूप से किया जा रहा है।
बढ़ेंगी ड्रोन की संख्या
ड्रोन से जोन वन के अंतर्गत थाना कोलार, टीटीनगर, कमलानगर, कोलार व जोन 2 के थाना अशोका गार्डन, मिसरोद, बागसेवनिया एवं जोन 3 के थाना तलैया, शाहजहांनाबाद, कोतवाली, कोहेफिजा, हनुमानगंज, मंगलवारा, गौतमनगर व जोन 4 के थाना छोलामन्दिर आदि थाना क्षेत्रों में 13 ड्रोन कैमरों से मॉनीटरिंग की जा रही है। आगामी दिनों में ड्रोन कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा सके।
इन पर केस दर्ज
मंगलवार को ड्रोन से निगरानी के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध 10 अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। इसमें थाना कोतवाली में दो प्रकरण में आरोपी मोहम्मद हसन, शहीम, अब्दुल रहमान, थाना तलैया में दो प्रकरण में आरोपी अब्दुल रहमान एवं फजल खान है। थाना शाहजहांबाद में 2 प्रकरणों में आरोपी आदिल व मुकेश है। थाना मंगलवारा में चार प्रकरणों में आरोपी मुकेश कुमार, पीयूष जैन, अमर चावला एवं विष्णु प्रसाद शामिल है। उक्त लोगों द्वारा अनुचित कारण बेवजह बाहर निकलकर लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर धारा 188, 269, आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51बी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए जाकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
15 Apr 2020 02:08 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
