7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल की भूतिया बहू! आईने के सामने करती थी ऐसी हरकत, हैरान कर देगी वजह

पति ने बताया कि 'उसकी पत्नी पर किसी शक्ति का वास है, जिससे वो सबको परेशान करती है।' अब ये भूतिया मामला फैमिली कोर्ट पहुंच गया, जहां पति ने पत्नी से तलाक की अर्जी दे दी है। कोर्ट में महिला के बयान ने हर किसी को सन्न कर दिया। जानिए क्या है पूरा मामला...

2 min read
Google source verification
Ghost Daughter-in-law

Ghost Daughter-in-law

Ghost Daughter-in-law : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भूतिया बहू की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। बता दें की महिला अपने कमरे में आईने के सामने बैठ कर अजीब हरकते करती और जोर से चिल्लाने लगती। पत्नी की ऐसी हरकतें देख सभी परेशान हो गए। पति ने बताया कि 'उसकी पत्नी पर किसी शक्ति का वास है, जिससे वो सबको परेशान करती है।' अब ये भूतिया मामला फैमिली कोर्ट पहुंच गया, जहां पति ने पत्नी से तलाक की अर्जी दे दी है। कोर्ट में महिला के बयान ने हर किसी को सन्न कर दिया। जानिए क्या है पूरा मामला…

ये भी पढें - बच्चे पैदा करने पर मिलेंगे 1 करोड़! दो दिन में उठी एक और मांग

तलाक का एक अनोखा मामला

भोपाल के फैमिली कोर्ट में तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया है। ससुराल में हसी मजाक तलाक का कारण बन गया। फैमिली कोर्ट काउंसलर सिंधू धौलपुरे ने बताया कि पत्नी सीमा (परिवर्तित नाम) अपने कमरे के आईने के सामने बैठ कर अजीब हरकतें करने लगी और जोर से चिल्लाने लगी। कमरे में मौजूद पति डर गया। पति ने जब पत्नी से इसके बारे में पूछा तो वह हंसने लगी और बोला की मजाक कर रही थी। यह सिलसिला चलता रहा। पत्नी ऐसी हरकतें करके सभी को परेशान करती थी। कभी ससुराल में काम से बचने के लिए तो कभी नाराजगी जताते हुए। इससे तंग आ कर पति विमलेश (परिवर्तित नाम) ने डाइवोर्स केस फाइल कर दी।

ये भी पढें - उज्जैन की गाय लक्ष्मी की इंदौर के नंदी नारायण से शादी, विदाई के बाद हुआ रिसेप्शन

हैरान कर देगी वजह

पति ने बताया कि उसकी पत्नी पर किसी शक्ति का वास है, जिससे वो सबको परेशान करती है। पत्नी से बात करने पर उसने बताया कि ससुराल वाले बहुत काम करवाते हैं और शादी को तीन साल हो गए मगर पिछले दो साल से पति से कोई संबंध नहीं है। मैं अपना मन बहलाने के लिए भूत की आवाज निकालती हूं। ताकि पति का भी समय मिल सके। फिलहाल फैमिली कोर्ट में काउंसलिंग जारी है।