23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

850 किमी का सफर तय पहुंचे मेट्रो कोच, आज सुबह दस बजे होंगे अनलोड

भोपाल मेट्रो ट्रेन के तीन कोच गुजरात के सांवली, बडोदरा से करीब एक सप्ताह में 850 किमी का सफर तय कर भोपाल पहुंच गए। आनंदनगर बायपास, भेल रायसेन रोड के रास्ते आधी रात को यह सुभाष डिपो पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification
bhopal_metro.jpg

भोपाल. मेट्रो ट्रेन के तीन कोच गुजरात के सांवली, बडोदरा से करीब एक सप्ताह में 850 किमी का सफर तय कर भोपाल पहुंच गए। आनंदनगर बायपास, भेल रायसेन रोड के रास्ते आधी रात को यह सुभाष डिपो पहुंचे। सोमवार सुबह १० बजे कोच को अनलोड किया जाएगा।

100 मीटर का अनलोडिंग वे
८० एकड़ जमीन में बने सुभाष डिपो में बने अनलोडिंग वे में कोच को उतारा जाएगा।
अनलोडिंग वे प्लेटफार्म 100 मीटर का है। कोच की लंबाई 22 मीटर और चौड़ाई 2.9 मीटर है। शंटर के जरिए इन्हें खींचकर पटरी के कोने पर ले जाया जाएगा।
असेंबलिंग में सात दिन
कोच की असेंबलिंग कनेक्शन, बैटरी व अन्य उपकरणों से जोडऩे आदि में सात से आठ दिन लगेंगे। इसके बाद रैंप से सुभाष रेलवे स्टेशन और यहां से रानी कमलापति तक कोच चलने के लिए तैयार होंगे। फिर सेफ्टी ट्रायल होगा। इसके बाद ट्रायल रन शुरू होगा।
-------
मेट्रो ट्रेन पॉइंट्स
22 मीटर लंबा, 2.9 मीटर चौड़ा ऑरेंज कोच
100 मीटर लंबा अनलोडिंग वे
66 मीटर लंबा मेट्रो रैक
750 यात्री एक रैक में कर सकेंगे यात्रा
50 यात्रियों की सिटिंग कैपिसिटी
200 यात्री कोच खड़े हो सकेंगे
04 किमी लंबा प्रायोरिटी कॉरीडोर
06 कोच की क्षमता है मेट्रो स्टेशन की
03 कोच का रैक शुरुआत में चलेगा
10 सितंबर को सावली प्लांट से हुए थे रवाना
---------------------------------------------
ऐसे उतरेंगे कोच
अनलोडिंग- वे
ट्रॉलों को खड़ा कर तीनों कोच को उतारेंगे
कोच की यहीं असेंबलिंग की जाएगी
डिपो के इंटरनल ट्रैक पर मेट्रो को रैंप तक ले जाएंगे
रैंप से तीनों कोच सुभाष रेलवे स्टेशन के मेट्रो ट्रैक तक पहुंचेंगे
सुभाष स्टेशन से अन्य स्टेशनों से होते हुए आरकेएमपी तक जाएंगे

ऑरेंज लाइन पर ट्रायल
एम्स से सुभाष नगर तक 6.22 किमी की ऑरेंज लाइन पर कोच दौड़ेंगे। ट्रायल रन सुभाष नगर डिपो से रानी कमलापति स्टेशन के बीच होगा। मई-जून 2024 में मेट्रो में सफर शुरू होगा।