
तीन हजार के सीमेंटेंड पोल की जगह बिजली कंपनी लगा रही 25 हजार रुपए का लोहे का खंभा
भोपाल. बिजली कंपनी द्वारा सीमेंटेड पोल्स की जगह लोहे के खंभे लगाने पर आपत्ति आई है। बिजली कंपनी के कामकाज का लेखा-जोखा तैयार कर रहे ऊर्जा विभाग ने इस पर सवाल उठाए हैं। लो-टेंशन लाइन में अब तक सीमेंटेड खंभे ही लगाए जाते रहे हैं। बताया जा रहा है कि बिजली कंपनी की खराब माली हालत के बावजूद खंभों पर किए जा रहे अतिरिक्त खर्च पर स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। मालूम हो कि केंद्र की मदद से जारी इंटीग्रेटेड पावर डवलपमेंट प्रोग्राम के तहत राजधानी में ही 160 करोड़ रुपए के कार्य करवाए जा रहे हैं। इनमें पुराने खंभों और बिजली लाइन बदलने के साथ ही पुराने बिजली सब स्टेशन अपग्रेड करना व नए बनना शामिल है। भोपाल में ये काम तय समय से करीब एक साल पीछे चल रहा है। राजधानी में करीब 20 हजार खंभे बदले जाना हैं। जानकारी के मुताबिक लोहे के प्रति खंभे पर कंपनी 25 हजार रुपए खर्च कर रही है, जबकि इतनी मजबूती वाला सीमेंटेड पोल तीन हजार रुपए में उपलब्ध है।
इतवारा में अंडरग्राउंड सब स्टेशन तैयार
पुराने शहर के इतवारा क्षेत्र में पहला अंडरग्राउंड सब स्टेशन तैयार किया गया है। ये गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन सामान्य की तुलना में महंगा है, लेकिन मेन्टेनेंस संबंधी दिक्कत नहीं होगी। ये जगह भी कम लेता है और इसे तीन मंजिल तक बनाया जा सकता है। इस सब स्टेशन की उम्र और कार्यक्षमता अधिक है। यदि ये सफल रहा तो शहर में इसी तरह के अन्य सब स्टेशन बनाए जाएंगे।
अंडरग्राउंड लाइन के जल्द तय होंगे क्षेत्र
केंद्र सरकार की मदद से शहर में अंडरग्राउंड बिजली लाइन बिछाने की तैयारी है। नए एक्ट में बिजली लाइन को पूरी तरह अंडरग्राउंड करने का लक्ष्य तय है। बताया जा रहा है कि ऊर्जा विभाग सर्कल के आधार पर एक ही टेंडर जारी करेगा। राजधानी में स्मार्ट सिटी, बुलेवार्ड रोड समेत कुछ नई विकसित कॉलोनियों बिजली लाइन अंडरग्राउंड है।
बिजली सप्लाई सुधार समेत अन्य कार्य पूर्ण किए जा रहे हैं। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाता है। इन कार्यों को लेकर जो भी सवाल खड़े हो रहे हैं, उनका जवाब देंगे।
डीपी अहिरवार, सीजीएम (भोपाल), विद्युत वितरण कंपनी
Published on:
19 Nov 2019 04:04 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
