30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Documentary: एकतरफा आशिकों को मिला अल्टीमेट मैसेज

भोपाल के एक छात्र ने लगभग 9 मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री मूवी बनाई है जिसमें दिया है एक मैसेज।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Online Indore

Mar 17, 2015

भोपाल।
शहर के छात्र ने एकतरफा प्यार करने वालों को अपनी मूवी से एक सोशल मैसेज दिया है। इस छात्र ने लगभग 9 मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री मूवी बनाई है जिसमें यह मैसेज है कि आप जिससे प्यार करते हैं उसे तकलीफ नहीं पहुंचा सकते।


भोपाल के मेनिट के छात्र वास्तविक अमेरा ने अपने कॉलेज कैंपस में ही एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है जिसमें एकतरफा प्यार करने वाले लड़कों की मानसिक दशा कैसी होती है यह दिखाने की कोशिश की है। इसमें कॉलेज कैंपस में होने वाली नोकझोंक, कैंटीन में दोस्तों के साथ चाय-नाश्ते वाली गपशप को फिल्माया गया है।


खुद ही लिखी स्क्रिप्ट फिर किया डायरेक्शन


छात्र वास्तविक आमेर ने खुद ही स्क्रिप्ट लिखी है और खुद ही इस मूवी का डायरेक्शन किया है। खास बात तो यह है कि यह डॉक्यूमेंट्री मूवी महज 24 घंटे के अंदर ही तैयार हो गई थी। 10 मार्च को इस पर काम शुरू हुआ था और 11 मार्च को यह डॉक्यूमेंट्री मूवी बनकर तैयार हो गई थी। इसे एक प्रोजेक्ट के लिए इस छात्र ने बनाया था।


कैंपस के ही लोकेशन्स और कॉलेज के ही छात्र


वास्तविक ने कॉलेज कैंपस में ही इस मूवी को शूट किया है। जिसमें कैंटीन, कैंपस, हॉस्टल आदि के लोकेशन लिए गए हैं। एक सीन के लिए बस इस छात्र ने कैंपस के बाहक की लोकेशन का इस्तेमाल किया है।


19 साल की उम्र में लिखे नॉवेल बनाई डॉक्यूमेंट्री


वास्तविक ने पहले से 2 नॉवेल भी लिखे हैं, जिनमें से एक वेस्ट सेलिंग नॉवेल की फहरिस्त में अपनी जगह बनाए हुए है। गौरतलब है कि वास्तविक ने 19 साल की उम्र में ही लिखना शुरू कर दिया था।

यहां देखें पूरी डॉक्यूमेंट्री

ये भी पढ़ें

image
Story Loader