9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरा सी बारिश में बढ़ गया इन गंभीर बीमारियों का खतरा, आप भी रहें सतर्क

जरा सी बारिश में बढ़ गया इन गंभीर बीमारियों का खतरा, आप भी रहें सतर्क

2 min read
Google source verification
weather news

जरा सी बारिश में बढ़ गया इन गंभीर बीमारियों का खतरा, आप भी रहें सतर्क

भोपालः वैसे तो मध्य प्रदेश के कई इलाको में भारी बारिश हो रही है। वहीं, देश के कई ज़िलों में तो बारिश के कारण बाढ़ के हालात बने हुए हैं। लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल कुछ दिन हुई मानसूनी बारिश के बाद यहां आए बदरा जैसे रूठ से गए हैं। बारिश ना होने के चलते जहां एक तरफ शहर का सफोकेशन स्तर बढ़ गया है, जिसके चलते लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ मच्छर भी काफी हो जाने के चलते इनसे जुड़ी बीमारियों का खतरा भी बड़ गया है।

मौसम खुलने से बढ़ी समस्या

पिछले दो-तीन दिनों से राजधानी का मौसम खुला हुआ है। ऐसे में कई जगहों पर मच्छरों की तादाद काफी बढ़ गई है। इससे मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियां डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के बढ़ने लगे हैं। इससे पहले साल 2017 में भी जुलाई के महीने में कुछ दिन बारिश होने के बाद मौसम खुल गया था इससे मच्छर बढ़ जाने के कारण राजधानी के सभी सरकारी और दैर सरकारी अस्पालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई थी। ऐसी ही स्थितियां एक बर फिर बारिश ना होने के कारण बन रही हैं।

पांच फीसदी घरों में मिला डेंगू लार्वा

मच्छरों का प्रकोप इस बार भी ज्यादा बन रहा है। इसका खुलासा तब हुआ स्वास्थ्य विभाग की एंटी लार्वा टीम के सर्वे में शहर के पांच फीसदी घरों में डेंगू का लार्वा मिला। यह लार्वा खुले में रखे बर्तनों कूलर के टैंक, घर के बाहर स्टोर पपानी और नालियों में मिला है। फिलहाल टीम ने इसकी पड़ताल तो कर ली, लेकिन अब तक इसे मुस्तैदी से नष्ट करने पर काम नहीं किया गया। अगर समय रहते इसके लिए प्रशासन और जनता सतर्क नहीं हुई तो एक बार फिर बड़ी तादाद में लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाएंगे।

इन बातों का रखें ध्यान

भोपाल जिले के मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे ने लोगों के सतर्कता बरतने की हिदायत देते हुए कहा कि, बारिश के दौरान जहां भी पानी भर जाता है, उसे सतर्कता पूर्वक साफ रखा जाना चाहिए। खासतौर पर ऐसे मौके पर खुले में बर्तन या ऐसी चीज़ जिसमें पानी इकट्ठा हो सकता हो, ऐसे बर्तन खुले में ना रखें। लगातार पानी गिरने से पुराना पानी निकल जाता है, लेकिन बारिश होकर रुक जाने पर उसका पानी इकट्ठा हो जाता है, जिसके कारण मच्छर पनपने लगते है। अगर आप इन संदिग्ध जगहों पर पानी इक्ट्ठा ना होने दें तो, मच्छरों की बढ़ती समस्या की रोकथाम हो सकती है। साथ ही गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सकता है।