scriptBig Disclosure of terrorists caught by NIA-ATS Raid | NIA-ATS Raid में पकड़े गए आतंकियों का बड़ा कबूलनामा | Patrika News

NIA-ATS Raid में पकड़े गए आतंकियों का बड़ा कबूलनामा

locationभोपालPublished: May 12, 2023 05:43:59 pm

- आतंकियों के खिलाफ जांच जारी
- आतंकी बोले, एमपी में रहकर लोगों के साथ करते थे ये काम

big_disclosure_of_suspected_terrorists.png

भोपाल। मध्यप्रदेश में हुई एटीएस और एनआईए की बड़ी कार्रवाई के बाद इन दिनों हिज्ब उत तहरीर के 11 संदिग्ध आतंकी रिमांड पर है। ऐसे में अब इन संदिग्ध आतंकियों द्वारा एक बडा कबूलनामा किया गया है। जिसके तहत इन्होंने हिरासत में कई बड़े खुलासे करते हुए बताया है कि इनके द्वारा यहां के लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जाता था। और अब तक ये लोग 5 लड़कियों और 2 लड़कों का धर्म परिवर्तन करा चुके है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.