
narayan tripathi coming from cm house
भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही सियासी घमासान political drama in mp के बीच शुक्रवार की रात एक बार फिर भाजपा BJP MLA के विधायक नारायण त्रिपाठी सीएम हाउस कमलनाथ kamal nath से मिलने पहुंचे। यहां उनके साथ सुसनेर के निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह भी आए। इस दौरान यहां दिग्विजय सिंह digvijay singh , जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह समेत कई मंत्री मौजूद रहे।
इस दौरान सीएम हाउस CM House से बाहर निकलकर मीडिया से चर्चा करते हुए त्रिपाठी ने कहा डंके की चोट पर सीएम से मिलने आया हूं, political drama in mp आगे भी आऊंगा। यहां त्रिपाठी ने ये भी कहा कि मैं चोरी छिपे नहीं आता हूं मेरे दिल में चोर नहीं है।
वहीं सीएम से मिलकर निकले चंदेरी से कांग्रेस Congress MLA विधायक गोपाल सिंह चौहान ने कहा है कि मेरे खून में कांग्रेस है, सीएम से नहीं मिलूंगा तो किससे मिलूंगा, नारायण त्रिपाठी हमारे साथ खुश है, और भी कई विधायक आ सकते है, उनकी संख्या 8 से 10 हो सकती है। वहीं निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह ने कहा कि प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह से मिलने आया था,सरकार से कोई शिकायत नही है।
ये बोले जीतू पटवारी...
वहीं सीएम हाउस से निकले मंत्री जीतू पटवारी jeetu patwari ने कहा कि कांग्रेस में ऑल इज वेल है। यहां उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि हम समृद्ध मध्य प्रदेश बनाएंगे। वहीं भाजपा विधायकों की सुरक्षा के मामले को उन्होंने सोनिया गांधी से जोड़ते हुए एपीजी सुरक्षा पर ही सवाल उठाए। जबकि नारायण त्रिपाठी narayan tripathi को लेकर जीतू ने कोई भी बात नहीं की।
ये बोले दिग्विजय सिंह:
वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह digvijay singh statement ने कहा कि 'बीजेपी सरकार गिराने में लगी है' लेकिन 'हम उन्हें सफल होने नहीं देंगे'। वहीं सुरक्षा के मामले में सिंह बोले यदि समस्या है तो 'संजय पाठक और विश्वास सारंग थाने में रिपोर्ट लिखवाएं', "बयानबाजी क्यों कर रहे हैं, बताएं किससे खतरा है। डंग के इस्तीफे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि डंग ने कोई इस्तीफा नहीं दिया है।
कल भी त्रिपाठी आए थे सीएम हाउस
वहीं इससे पहले गुरुवार को भी मध्य प्रदेश में political drama in mp कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के बाद देर रात को बीजेपी के विधायक नारायण त्रिपाठी ने सीएम कमलनाथ से मुलाकात bjp mla meeting with kamalnath की, जिसके बाद से त्रिपाठी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन उस समय भी त्रिपाठी ने बाहर आकर बीजेपी bjp news छोड़ने की खबरों का खंडन किया था। इसके बाद एक बार फिर शुक्रवार की रात को त्रिपाठी सीएम हाउस पहुंचे।
गुरुवार को नारायण त्रिपाठी ने सीएम कमलनाथ political drama in mp से मुलाकात के बाद कहा था कि मैं दिल्ली से आया हूं, सीएम से मिलने गया था। कौन क्या मानता है मैं नहीं जानता, मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया। मेरे यहां के तमाम कामों की चर्चा करके जा रहा हूं।
कौन है नारायण त्रिपाठी...
भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी को मध्यप्रदेश political drama in mp में बड़े खान कारोबारी के रूप में जाना जाता है। सीएम से मुलाकात से पहले त्रिपाठी और कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र बघेल,स्पीकर एनपी प्रजापति से मिले थे। इन मुलाकातों में बीजेपी और कांग्रेस की सत्ता political drama in mp पर कब्जे की छटपटाहट को महसूस किया जा रहा है।
सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह: मेरा समर्थन कांग्रेस को नहीं, कमलनाथ को...
इससे पहले बुधवार को मंत्रालय पहुंचे सुसनेर से निर्दलीय विधायक विक्रम सिंह राणा political drama in mp ने चर्चा में साफ किया था कि उनका समर्थन कांग्रेस को नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री कमलनाथ को है। भाजपा नेताओं द्वारा संपर्क किए जाने पर राणा ने कहा कि मुझसे कभी किसी ने सीधा संपर्क नहीं किया। पार्टी से जुड़े हमारे रिश्तेदारों के माध्यम से यह बात आती रही है कि आपको तो वहां (भाजपा) होना चाहिए।
राणा ने कहा कि हम निर्दलीय विधायक political drama in mp हैं। जाहिर है कि हमारे क्षेत्र का विकास होना चाहिए। तीन हजार करोड़ रुपये का सौर ऊर्जा का प्रोजेक्ट क्षेत्र में आ रहा है। दो लाख रुपये तक किसानों का कर्जमाफ हो चुका है। सिंचाई और पेयजल के लिए परियोजना आ रही है।
सरकार पर संकट की जो बातें सामने आ रही हैं, उससे साफ है कि भाजपा ने सरकार गिराने के लिए कोशिश political drama in mp की थी पर मुख्यमंत्री कमलनाथ समझदार हैं। निर्दलीय विधायक और कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रदीप जायसवाल के सरकार गिरने पर विकल्प खुला रखने संबंधी बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह की बात नहीं कहनी चाहिए। वे तो स्वयं सरकार का हिस्सा हैं। विधायकों की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ विधायकों ने अनौपचारिक चर्चा में कहा था कि सरकार में सुनवाई नहीं हो रही है।
इधर, शेरा की फ्लाइट हुई मिस...
वहीं दूसरी ओर बेगलुरू से वापस आने वाले निर्दलीय विधायक political drama in mp सुरेंद्र सिंह शेरा MLA shera की पहली फ्लाइट मिस होने के चलते वे भोपाल रवाना नहीं हो सके। वहीं इस संबंध में उनकी ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमें वह 8.45 की दूसरी फ्लाइट पकड़ने की बात कह रहे हैं। उनका आरोप है कि कई लोग मेरा पीछा political drama in mp कर रहे थे, जिसके चलते मेरी पहली फ्लाइट मिस हो गई।
जारी किए गए वीडियो में विधायक शेरा ने कहा है कि मुझे रास्ते में कुछ लोगों ने दो बार रोका। मैं डे वन से कमलनाथ political drama in mp के साथ हूं। भोपाल पहुंचकर सीएम कमलनाथ से मुलाकात करूंगा।
Updated on:
06 Mar 2020 10:55 pm
Published on:
06 Mar 2020 10:12 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
