27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

B-Day :  जब शाहरुख़ ने कहा – कटे-फटे कपड़े पहनने को भी लोग फैशन समझते हैं

मैं मजदूर हूं दिन-रात कड़ी मेहनत करता हूं...

3 min read
Google source verification

image

Nitesh Tripathi

Nov 02, 2015

shahrukh khan birthday, shahrukh khan, #shahrukh

shahrukh khan birthday, shahrukh khan, #shahrukh khan celebrate birthday, #shahrukh 50th birthday bollywood news, #bollywood stars shahrukh, #shahrukh khan in bhopal, #shahrukh film rawan, #shahrukh khan film promtion, shahrukh film promotion in bh

(सभी फाइल फोटो)

नितेश त्रिपाठी . भोपाल। ‘मैं मजदूर हूं दिन-रात कड़ी मेहनत करता हूं, क्योंकि बिना मेहनत किए आदमी सफलता नहीं पा सकता है। देखिए मैं कटे-फटे कपड़े पहन कर आपके सामने आया हूं। मगर लोग इसे भी फैशन समझ लेते हैं। ये बातें शाहरुख़ ने भोपाल में अपनी फिल्म रावन के प्रमोशन केर दौरान पत्रकारों से कही थी। शाहरुख़ का भोपाल से पुराना नाता रहा है। वो इसके पहले अपनी फिल्म चैन्नई एक्सप्रेस के प्रमोशन के लिए भोपाल आ चुके हैं। 2 नवंबर को शाहरुख़ 50 बरस के हो गए। उनके जन्मदिन पर हम आपको बता रहे हैं शाहरुख़ की जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें...


दीवाना से शुरू किया था करियर
दिल्ली में 2 नवंबर 1965 को शाहरूख का जन्म एक आम परिवार में हुआ था। उनका बचपन आम लोगों की तरह से गुजरा, उनके पिता मीर ताज मोहम्मद छोटा सा कारोबार करते थे। दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल में पढ़ाई करने वाले शाहरूख खेलकूद में ज्यादा इंट्रेस्ट लेते थे। स्पोटर्स के अलावा शाहरूख एक्टिंग भी किया करते थे। कई टीवी सीरीयल्‍स में काम करने के बाद शाहरुख़ ने वर्ष 1992 में फिल्‍म दीवाना से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें पहला फिल्‍मफेयर अवार्ड मिला था। इसके बाद वे कई ऐसी फिल्‍मों में भी नजर आए जिसमें उन्‍होंने निगेटिव किरदार निभाया। ये फ़िल्में डर , बाजीगर और अंजाम हैं।



DDLJ थी ब्लॉकबस्टर फिल्म
वर्ष 1995 में आई फिल्‍म दिलवाले दुल्‍हानियां ले जायेंगे शाहरुख़ के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्‍म साबित हुई। फिल्‍म में उनके साथ काजोल ने काम किया था। यह फिल्म बॉलीवुड के इतिहास की सबसे सफल और बडी फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस फिल्म के लिए भी शाहरूख को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। दोनों की जोड़ी आज भी बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी में से एक मानी जाती है। इस रोमांटिक फिल्‍म में शाहरुख ने राज का और काजोल ने सिमरन का किरदार निभाया था। इसके बाद दोनों ने फिल्‍म कुछ कुछ होता है , कभी खुशी कभी गम और माई नेम इज खान जैसी फिल्‍मों में भी साथ का‍म किया।


फैन्स खून से लिखते थे ख़त
शाहरुख़ को देश और दुनिया में चाहने वालों की कमी नहीं है। उनके कई फैन्स तो ऐसे हैं जो उन्हें खून से भरे ख़त लिखते हैं। बतौर शाहरुख़ वो कई बार अपने फैन्स से डर जाते हैं जब उनके चाहने वाले उन्हें खून से लिखा लेटर लिखते हैं। बादशाह खान कहते हैं कई बार लड़कियां उन्हें प्यार भरे ख़त लिखती हैं, लेकिन वो इसका जवाब नहीं देते, क्योंकि वो फिर पागलपन की हद पार कर जाती हैं। कई बार तो लड़कियां उनके घर तक पहुंच चुकी हैं।


गौरी-शाहरूख की लव स्टोरी
शाहरूख ने जब फिल्मों में काम करना शुरू किया तो उनके पास रहने के लिए छत भी नहीं था। इसी बीच गौरी की जुदाई भी शाहरूख को सता रही थी और गौरी के लिए शाहरूख के पास घर भी नहीं था। शाहरूख-गौरी भले ही शादी करना चाहते थे, लेकिन गौरी के घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। शाहरूख को ये डर सताने लगा कि गौरी कहीं उनसे दूर ना हो जाएं। जब सारी कोशिशें नाकाम हो गई तो शाहरूख-गौरी ने घर में झूठ बोला कि उन दोनों से कोर्ट में शादी कर ली है। इस खबर से गौरी के घर में खलबली मच गई। काफी मशक्कत के बाद गौरी के घर वाले माने और दोनों की शादी हुई।


शाहरूख की सुपरहिट फिल्में
दीवाना, चमत्कार, राजू बन गया जेंटलमैन, दिल आशना है, बाजीगर, डर, कभी हां कभी ना, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, करण अर्जुन, गुड्डू, दिल तो पागल है, परदेश, कुछ कुछ होता है, दिल से, मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, देवदास, कल हो ना हो, चलते चलते, स्वदेश, वीर जारा, मैं हूं ना, कभी अलविदा ना कहना, डॉन, चक दे इंडिया, ओम शांति ओम, रब ने बना दी जोडी, माई नेम इज खान, रावन, डॉन 2, जब तक है जान, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर।

8 फिल्‍मफेयर अवार्ड
शाहरुख ने पर्दे पर रोमांटिेक से लेकर एक्‍शन-थ्रिलर फिल्‍मों में अपने किरदार को बखूबी निभाया। अपनी अदाकारी और अपनी मेहनत से बेस्‍ट एक्‍टर के 8 फिल्‍मफेयर अवार्ड अपने नाम किये हैं। इसके अलावा उन्‍होंने कई यादगार फिल्‍मों में काम किया है।