
भोपाल. बीजेपी संसदीय दल ( BJP Parliamentary Party meeting ) की बैठक में जिस तरह से पीएम मोदी ने बैटकांड पर नाराजगी जाहिर की है। उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि आकाश विजयवर्गीय ( akash vijayvargiya ) पर कार्रवाई हो सकती है। लेकिन अब इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है। केंद्रीय संगठन मंत्री रामलाल की कैलाश विजयवर्गीय ( kailash vijayvargiya ) से इस मुद्दे पर बात हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व ने आकाश विजयवर्गीय पर कार्रवाई के लिए मन बना लिया है। इसे लेकर मध्यप्रदेश बीजेपी नेतृत्व से चर्चा भी हुई है। साथ ही यह खबर भी है कि केंद्रीय संगठन मंत्री रामलाल ने इस मुद्दे पर कैलाश विजयवर्गीय से भी बात की है। साथ ही रामलाल ने कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात कर इस मुद्दे पर बात भी की है।
वहीं, सूत्रों के हवाले से यह खबर है कि बीजेपी अऩुशासन समिति ने आकाश विजयवर्गीय को नोटिस जारी किया है। उनसे जवाब मांगा है। इसके साथ ही आकाश के साथ खड़े कुछ नेताओं पर भी कार्रवाई हो सकती है। आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर में नगर निगम अधिकारियों की पिटाई की थी। लेकिन उन्हें अपनी करतूत पर जेल से रिहाई के बाद भी अफसोस नहीं है।
पीएम ने जाहिर की है नाराजगी
दरअसल, बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि बेटा किसी का भी हो ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए। ऐसे लोगों को बर्खास्त कर देना चाहिए पार्टी में ऐसा बर्ताव स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के लिए खून-पसीना बहा रहा हूं और पार्टी के लोग ऐसी हरकतें कर रहे हैं। पार्टी के लोगों का ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ( Amit Shah )ने प्रदेश नेतृत्व से इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी।
गौरतलब है कि आकाश विजवर्गीय बीजेपी महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं। साथ ही इंदौर से वह बीजेपी के विधायक भी है। कुछ दिन पहले आकाश ने निगम के अधिकारियों की सरेआम बैट से पिटाई की थी। उसके बाद से पार्टी की काफी किरकिरी हो रही है।
Published on:
02 Jul 2019 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
