
भोपाल@ अगर आप ट्विटर, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि ऑनलाइन दिख रही चीजों पर अंधा विश्वास आपकी जेब ढिली करवा सकता है। दरअसल कस्टमर केयर और अन्य तरीकों से लोगों को धोखा देने वाले साइबर ठगों ने इनदिनों ट्विटर को सबसे मुफीद अड्डा बना लिया है। दरअसल इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है ट्विटर की नई वेरिफिकेशन पॉलिसी। दरअसल हालही में ट्विटर ने रातोंरात सभी के ब्लू टिक गायब कर दिए और अब जो पैसा खर्च करेगा उसी को ब्लू टिक मिलेगा। बस इसी का फायदा उठाते हुए साइबर ठगों ने ट्विटर में एकाउंट बनाकर सबसे पहले उसे वेरीफाइ करवाया और फिर शुरू कर दिया ठगी का काला खेल। क्योंकि अमूमन ब्लू टिक या ऑफिशियल टिक देखकर लोगों को भरोसा हो जाता है जिसका फायाद साइबर ठग इनदिनों खूब उठा रहे हैं।
सस्ती चीजों का प्रोलभन देकर फंसाने की कोशिश
ट्विटर में इनदिनों 'माय टॉप ट्रेंड' के नाम से एक अकाउंट खासा चर्चित है। जिसका ऑफिशियल वेरिफाइड एकाउंट है। उस अकाउंट पर बहुत सस्ते दामों में स्मार्ट टीवी, फर्नीचर सहित अन्य समानों बेचने की बात की जाती है। और दिए गए लिंक पर क्लिक करने के लिए बोला जाता है। लेकिन उस लिंक पर क्लिक करते ही ट्विटर यूजर्स थर्ड पार्टी लिंक पर चले जाते हैं और स्कैम का शिकार हो जाते हैं।
केस नं. 01- भोपाल के शुभम गुप्ता ने बताया कि ट्विटर में पिछले कई दिनों से ऐसे अकाउंट देख रहा हूं, जो सस्ते दामों में सामान बेच रहे हैं। लेकिन जब वेबसाइट में क्लिक करते हैं तो वो वेबसाइट खुलती ही नहीं है। बाद में मैंने उसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई।
केस नं. 02- अंकित पांडे ने बताया कि ट्विटर में इनदिनों वेरफाइड एकाउंट से पैसे मांगने का चलन देखा जा रहा है। मेरे पास कई बार बीमारी या किसी अन्य संस्था के नाम पर मदद के लिए वेरिफाइड अकाउंट से मैसेज आते रहते हैं।
जिम्मेदार ये बोले
ट्विटर में वेरिफिकेशन सबके लिए खुलने पर ऐसे मामले बढ़े हैं। दरअसल जहां तक सवाल माय टॉप ट्रेंड का है तो इनके पास येलो बैज हैं। और ये बेवसाइट पहले काम करती थी। लेकिन अब इस लिंक में क्लिक करने पर थर्ड पार्टी में चले जाते हैं। ये घातक है। इससे साइबर ठग आपके फोन में मालवेयर डाल सकते हैं।
सनी नेहरा, साइबर एक्सपर्ट
Published on:
12 Jul 2023 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
