भोपाल

SSC Jobs: सलेक्शन पोस्ट परीक्षा की अधिसूचना जारी, जल्द करें आवेदन

- बोर्ड ने विभिन्न पदों पर कुल 5369 रिक्तियों को अधिसूचित किया है

2 min read
Mar 10, 2023

कर्मचारी चयन आयोग(SSC-एसएससी) ने एसएससी सलेक्शन पोस्ट चरण 11 के लिए 06 मार्च, 2023 से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण शुरू कर दिया है। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार 27 मार्च, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एसएससी के 11वें चरण की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जो इस साल जून-जुलाई में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने विभिन्न पदों पर कुल 5369 रिक्तियों को अधिसूचित किया है। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

इन विभागों में निकली भर्ती
एसएससी (SSC) सलेक्शन पोस्ट फेज 11 परीक्षा 2023 के मुताबिक 10वीं, 12वीं और स्नातक योग्यता वाले पदों की जिन विभागों में रिक्तियां निकाली गई हैं, उनमें लेबर ब्यूरो, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, केंद्रीय शोध संस्थान, स्वास्थ्य मंत्रालय, रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया ऑफिस, इंटीग्रेटेड हेडक्वार्टर्स, नेवी, राष्ट्रीय संग्रहालय, वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो, संघ लोक सेवा आयोग, नेशनल क्राइम रिकॉड्र्स ब्यूरो, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, रक्षा विभाग आदि हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 549 विभागों में रिक्त पदों को भरा जाएगा।

यह होनी चाहिए योग्यता
उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता नौकरी के अनुसार भिन्न-भिन्न है। आवेदक जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसकी आवश्यकताओं के आधार पर उम्मीदवारों को कक्षा 10, कक्षा 12 या स्नातक होना जरूरी है। आयुसीमा की बात की जाए तो अलग-अलग पदों के अनुसार 18 से 25 वर्ष एवं 18 से 30 वर्ष तक निर्धारित किया गया है, जिसमें सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी। चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक व योग्य आवेदक आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाएं। फिर रजिस्टर करें और आवेदन के लिए आगे बढ़ें। पद का चयन करें, आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट कर दें। फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।


27 मार्च, 2023 है आवेदन करने की अंतिम तिथि। 03-04 अप्रेल तक कर सकते हैं आवेदन में संशोधन।

100 रुपए का आवेदन शुल्क के रूप करना होगा भुगतान।

Published on:
10 Mar 2023 12:59 am
Also Read
View All

अगली खबर