23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं, 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से, जानिए प्रैक्टिकल के अंकों पर क्या कह रहा बोर्ड

माशिमं ने आदेश किए जारी, विद्यालयों को ऑनलाइन ही भेजने होंगे 10वीं, 12वीं के प्रेक्टिकल एग्जाम्स के अंक

less than 1 minute read
Google source verification
practical_exam.png

माशिमं ने आदेश किए जारी

भोपाल. हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षाओं की उल्टी गिनती शुरु हो गई है. 10वीं, 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं तो 13 फरवरी से ही प्रारंभ हो रहीं हैं.नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं अध्ययनरत संस्था में ही होंगी. प्रेक्टिकल परीक्षा के अंकों पर बोर्ड का नया फरमान भी जारी किया गया है. प्रैक्टिकल के अंकों पर बोर्ड का स्कूलों से कहना है कि विद्यालयों को 10वीं, 12वीं के प्रेक्टिकल एग्जाम्स के अंक ऑनलाइन ही भेजने होंगे. माशिमं ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल अंक भी ऑनलाइन बुलवाए- मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल अंक भी ऑनलाइन बुलवाए हैं। मंडल ने स्कूलों को स्पष्ट आदेश जारी किए हैं कि दसवीं-बारहवीं के प्रैक्टिकल के अंक ऑफलाइन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वहीं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा एवं शारीरिक शिक्षा परीक्षा वर्ष 2023 की प्रायोगिक परीक्षा के अंक पूर्व वर्षों भांति (ऑफ लाईन) मंडल मुख्यालय प्रेषित किए जाएंगे।

कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा एवं समकक्ष सभी पाठ्यक्रमों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होंगी। नियमित विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं उनके अपने स्कूल में और प्राइवेट स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल परीक्षा उनके परीक्षा केंद्र में आयोजित की जाएगी।

नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं अध्ययनरत संस्था में ही होंगी- हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए अलग—अलग तिथियां निर्धारित की गई हैं. स्वाध्यायी विद्यार्थियों की परीक्षाएं 1 मार्च से 30 मार्च तक होंगी. इधर नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से 26 फरवरी के मध्य संपन्न की जाएगी। नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं अध्ययनरत संस्था में ही होंगी.