
एम्स में बर्न यूनिट शुरू, दो मरीज किए जा सकेंगे भर्ती
भोपाल. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अब आग से जले हुए लोगों का उपचार भी हो सकेगा। सोमवार अस्पताल में बर्न यूनिट का शुभारंभ किया गया।
एम्स के डायरेक्टर डॉ. सरमन सिंह ने बर्न यूनिट और मेडिकल गैस प्लांट की शुरुआत की। बर्न यूनिट शुरू होने से नए शहर के साथ ही दूसरे जिलों के मरीजों को भी सुविधा हो जाएगी। अभी यूनिट में दो बिस्तर हैं, जल्द ही इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। यूनिट के विस्तार के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है। दीपावली में पटाखे से जलने के केस बढ़ जाते हैं। ऐसे में यह यूनिट शुरू होने से मरीजों को सुविधा हो जाएगी। डॉ. सिंह के मुताबिक झुलसे मरीजों की चमड़ी हटाने से लेकर सभी तरह की सर्जरी भी यूनिट में हो सकेगी।
बता दें कि एम्स के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग में पांच फैकल्टी हैं। इसके साथ ही अस्पताल में मेडिकल गैस प्लांट का शुभारंभ किया गया, अब यहां भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Published on:
10 Nov 2020 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
