24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इस शहर में चलेंगी केबल कारें, सीएम ने कहा हवा में होगी आवागमन की व्यवस्था

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल शहर में मेट्रों और बसें तो चलेंगी ही सही, साथ ही केबल कार के माध्यम से हवा में आवागमन की व्यवस्था का भी हमारा प्रयास है.

less than 1 minute read
Google source verification
एमपी के इस शहर में चलेंगी केबल कारें, सीएम ने कहा हवा में होगी आवागमन की व्यवस्था

एमपी के इस शहर में चलेंगी केबल कारें, सीएम ने कहा हवा में होगी आवागमन की व्यवस्था

भोपाल. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल महापौर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए, उन्होंने इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भोपाल शहर में मेट्रों और बसें तो चलेंगी ही सही, साथ ही केबल कार के माध्यम से हवा में आवागमन की व्यवस्था का भी हमारा प्रयास है, उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इंदौर पधारे थे। उनके समक्ष हमने भोपाल के लिए फ्लाई ऑवर के कुछ प्रपोजल प्रस्तावित किए थे। मैं आज फिर दिल्ली जा रहा हूं। हम इन फ्लाई ऑवर की स्वीकृति पर मुहर लगवाकर ही वापस आएंगे।

आपको बतादें कि भोपाल में मेट्रों का काम युद्ध स्तर पर चल रही है, मेट्रों प्रारंभ होने से भोपाल वासियों को आवाजाही में काफी सुविधा होगी, क्योंकि मेट्रों का जाल लगभग पूरे शहर को कवर करेगा, इसे मुख्य रेलवे स्टेशनों से भी जोड़ा जाएगा, इसी के साथ शहर में बसों का सुविधा भी शहरवासियों को मिल रही है, भोपाल के एक कौने से दूसरे कौने तक आवाजाही करने के लिए थोड़ी-थोड़ी देर में बीसीएलएल की बसें चलती हैं।

अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नवनिर्वाचित महापौर मालती राय के शपथ ग्रहण समारोह में भोपाल वासियों को खुशखबरी देते हुए हवा में आवागमन की सुविधा मुहैया कराने की बात कही है, ये सुविधा केबल कार के माध्यम से मिलेगी। नगर निगम कार्यालय भोपाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज शामिल हुए, उनकी मौजूदगी में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने नवर्निवाचित महापौर मालती राय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद सीमए का भाषण हुआ, जिसमें उन्होंने केबल कार से हवा में आवागमन की व्यवस्था करने के प्रयास के बारे में बताया।