27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना के 3 अफसरों को सीबीआई ने पकड़ा, दिल्ली तक मचा हड़कंप

सेना के अफसरों को सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने रंगे हाथों पकड़ा है.

less than 1 minute read
Google source verification
सेना के 3 अफसरों को सीबीआई ने पकड़ा, दिल्ली तक मचा हड़कंप

सेना के 3 अफसरों को सीबीआई ने पकड़ा, दिल्ली तक मचा हड़कंप

भोपाल. सेना के अफसरों को सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने रंगे हाथों पकड़ा है, अफसरों के पकड़ाते ही भोपाल से लेकर दिल्ली तक हडक़ंप मच गया है, क्योंकि सेना के इन तीनों अफसरों द्वारा मानव संसाधन सप्लाई करने वाली एक फर्म से रिश्वत मांगी थी, जिसके चलते शिकायत होने पर सीबीआई ने छापेमार कार्रवाई करते हुए तीनों अफसरों पर कार्रवाई की है। ये कार्रवाई आज गुरुवार को भी जारी होने के कारण 3 ईएमई सेंटर में भी हलचल बनी है।

जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र में स्थित सेना के 3 ईएमई सेंटर के सहायक इंजीनियर जे जॉन कैनेडी सहित दो अफसरों पर सीबीआई की गाज गिरी है, इनके खिलाफ मानव संसाधन से जुड़ी सामग्रियां सप्लाई करने वाली एक फर्म ने शिकायत की थी, उनका कहना था कि मानव संसाधन सामग्रियों की सप्लाई का भुगतान मांगने पर रिश्वत मांगी गई है, इस मामले पर सीबीआई ने पूरी तैयारी के साथ कार्रवाई की, फर्म का भुगतान करने के लिए सेना के इन तीनों अधिकारियों ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

सूचना मिलने पर दबिश देने पहुंची सीबीआई ने सेना के अफसर सहायक इंजीनियर को एक लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है, इस मामले में दो अन्य अफसरों को भी आरोपी बनाया गया है, सेना के अफसरों का रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ाने का ये मामला सामने आते ही भोपाल से लेकर हेड ऑफिस दिल्ली तक मामला पहुंच गया है। सीबीआई ने ईएमई सेंटर के असिस्टेंट इंजीनियर (गैरिसन) जे जॉन कैनेडी को रंगेहाथ पकड़ा वहीं सेना के असिस्टेंट इंजीनियर (गैरिसन) राजेंद्र सिंह यादव, और जूनियर ऑफिस एडमिनिस्ट्रेटिव अरुण सिंह के खिलाफ भी रिश्वत के मामले में कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दनादन चली गोलियां