ग्वालियर और जबलपुर में डेवलप होने जा रहे इन क्लस्टर्स के लिए 5 इकाई को भूमि आवंटित की जा चुकी है। आई.टी. पार्क इंदौर में 14, भोपाल में 25 एवं जबलपुर में 4 इकाई को भूमि आवंटित की गयी है।इन क्लस्टर्स से लगभग 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इंदौर के परदेशीपुरा और ग्वालियर में आई.टी. पार्क संचालित है। सिंहासा आई.टी. पार्क इंदौर, बड़वई आई.टी. पार्क भोपाल और पूरवा जबलपुर में आई.टी. पार्क की स्थापना के पहले फेज में बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर लगभग तीन चौथाई काम पूरा कर लिया गया है।