16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल हादसे के बाद बदला रूट और समय-सफर से पहले सबकुछ करें कंफर्म

भोपाल रेल मंडल ने जारी किया शेड्यूल- बदले हुए रूट से चलेंगी ट्रेनें, पूछताछ के बाद ही करें सफर

2 min read
Google source verification
cancelled_train.jpg

train

भोपाल. मथुरा पलवल के समीप हुए हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट और समय में काफी बदलाव किया गया है, इसलिए अगर आप भी ट्रेन का सफर करने जा रहे हैं, तो पहले कंफर्म कर लें, आप जहां जा रहे हैं वहां ट्रेन जाएगी या नहीं, ट्रेन का समय क्या रहेगा, ऐसा भी हो सकता है जिस स्टेशन पर आपको जाना है वहां से भी रूट बदल गया हो, इसलिए कंफर्म करने के बाद ही सफर पर जाएं, ताकि आपको घर से निकलने के बाद किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

जानकारी के अनुसार मथुरा पलवल के पास शुक्रवार रात को हुए रेल हादसे के कारण रेलवे ने भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कुछ और ट्रेनों के मार्ग बदल दिए हैं। इनमें अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली कुछ ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें वाया गाजियाबाद-मितावली होकर चलाई जा रही हैं।

परिवर्तित मार्ग की ट्रेनें
1- गाड़ी संख्या 12406 हजरत निजामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 15.05 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली होकर गन्तव्य को जाएगी।

2- गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 14.05 बजे से 01.55 घंटा री-शेड्यूल होकर 16.00 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली होकर गन्तव्य को जाएगी।

3- गाड़ी संख्या 12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा गोवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 15.15 बजे से 01.25 घंटा री-शेड्यूल होकर 16.40 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली होकर गन्तव्य को जाएगी।

4- गाड़ी संख्या 12724 नई दिल्ली-हैदराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 16.00 बजे से 01.00 घंटा री-शेड्यूल होकर 17.00 बजे नई दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली होकर गन्तव्य को जाएगी।

5- गाड़ी संख्या 12616 नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 16.10 बजे से 01.20 घंटा री-शेड्यूल होकर 17.30 बजे नई दिल्ली स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मितावली होकर गन्तव्य को जाएगी।

यह भी पढ़ें : सावधानी जरूरी, बूस्टर डोज के बाद भी संक्रमित हुआ डॉक्टर का परिवार, एमपी में 5 की मौत