
धूल से हो रही एलर्जी बच्चे, बुजुर्गों को खांसी की बीमारी
गिट्टी से हो रही दुघर्टनाएं
रहवासियों ने बताया कि सडक़ पर जहां-जहां बारिश में गड्ढा हो गया था वहां पर नगर निगम ने बड़ी-बड़ी गिट्टी डलवा दी है। इससे यहां पर दो पहिया वाहन चालक गिरकर दुघर्टना का शिकार हो रहे हैं। रहवासियों और दुकानदारों की माने तो आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं होती रहती है। पार्षद तक को समस्या बता चुके हैं फिर भी इस ओर अब तक ध्यान नहीं दिया गया।
बढ़ रहे धूल से एलर्जी और खांसी के मरीज
खजूरीकला स्थित सोनपुरा मोहल्ले के रहवासियों व दुकानदारों ने बताया कि दिन-रात उडऩे वाले धूल के गुबार के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर घर में धूल के कारण होने वाली एलर्जी के साथ ही सांस और खांसी के मरीज हैं। सबसे ज्यादा परेशानी दमा के मरीजों के साथ ही बच्चों और बुजुर्गोँ को हो रही है।
यहां दिन-रात धूल का गुबार उडऩे से रहवासियों, दुकानदारों को भारी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। ऐसे में लगता है दिवाली की साफ-सफाई करें या नहीं। क्योंकि एक ओर सफाई करते हैं, तो दूसरी ओर धूल जमा हो जाती है।
भूपेंद्र सिंह राजपूत, रहवासी खजूरीकला सोनपुरा मोहल्ला
सडक़ पर गिट्टी डाले जाने से रोजाना दो पहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। सडक़ पर धूल उडऩे से घर के भीतर रहना मुश्किल हो रहा है। घरों में बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़े हैं। इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
विक्रम सिंह राजपूत, रहवासी खजूरीकला सोनपुरा मोहल्ला
हम यहां पर दुकान चलाते हैं। दिन भर इतनी धूल उड़ती है कि परेशान हो गए हैं। अब तो यहां से दुकान शिफ्ट करने का मन बना रहे हैं। यही हाल रहा तो जल्द ही दुकान बंद कर देंगे। सडक़ बनाने के लिए बीते 25 से 30 साल से काम हो रहा है।
राजेंद्र चौहान, दुकानदार खजूरीकला सोनपुरा मोहल्ला
नगर निगम को सभी तरह का टैक्स देने के बाद भी हम लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। जब मुख्य सडक़ का यह हाल है तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंदर की सडक़ों और नालियो के क्या हाल होंगे।
धर्मेँद्र सिंह राजपूत, रहवासी खजूरीकला सोनपुरा मोहल्ला
Published on:
08 Nov 2023 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
