29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में आएगी चीन की ये दो कंपनियां, OPPO और Dali Foods करेगी निवेश

चीन की मोबाइल कंपनी ओप्पो मध्यप्रदेश में निवेश करना चाहती है। 

2 min read
Google source verification

image

Nitesh Tiwari

Jun 24, 2016

भोपाल। चीन की मोबाइल कंपनी ओप्पो और डाली फूड्स मध्यप्रदेश में निवेश करना चाहती है। आपको बता दें कि ओप्पो कंपनी पहले से ही भारत में काम कर रही है। अपने चीन दौरे के पांचवे दिन मुख्यमंत्री ने डाली और ओप्पो के बिज़नेस हेड से मुलाकात की और उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने चीन के उद्योगपतियों को इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने का न्योता भी दिया। गौरतलब है कि चीन की ओप्पो कंपनी भारत में पहले से ही काम कर रही है।


मध्य प्रदेश में उद्योग की दृष्टि से 25,000 हेक्टेयर भूमि है जिसमें से 9000 हेक्टेयर पूरी तरह से औद्योगिक आवश्यकताओं के लिए उपयुक्त है। गुआंगज़ौ के एक बिज़नेस मीट में शिवराज ने बताया भूमि के विवरण और बुकिंग सुविधा एक भौगोलिक सूचना प्रणाली पर आधारित है। राज्य में इन्वेस्ट करने वाली कंपनी डाली फ़ूड एक निर्माण इकाई की स्थापना करना चाहती है जबकि ओप्पो मोबाइल कंपनी ने हैंडसेट के निर्माण में रुचि दिखाई।


-प्रदेश में निवेश को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज गुरुवार को ग्वांगजो में बिजनेस सेमीनार में उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे।
-इस दौरान कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, रियल एस्टेट, पर्यटन, खेल उद्योग जैसे क्षेत्रों में निवेश संभावनाओं पर बात होगी।
-इसके अलावा डाली फ़ूड कंपनी, ग्वांग्जू ऑटोमोबाइल कंपनी, ओप्पो कपंनी के प्रतिनिधियों से भी चर्चा होगी।
-ये कंपनियां भोजन, ऑटोमोबाइल, बोतल बंद पानी तथा पेय पदार्थों के साथ अनाज और दूध से जुड़े उत्पाद तैयार करती हैं।
-इन कपंनियों ने प्रदेश में फूड इंडस्ट्री, आटोमोबाइल के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में निवेश करने में रुचि दिखाई है।


जानिए ओप्पो कंपनी के बारे में
ओप्पो चीनी मोबाइल कंपनी है। रिसर्च फर्म गार्टनर 2016 के पहले क्वार्टर के टॉप 5 स्मार्टफोन कंपनियां की लिस्ट जारी की थी। जिनमें चीन की Oppo कंपनी ने काफी अच्छी ग्रोथ दर्ज की है। इस साल ओपो ने जबरदस्त ग्रोथ के साथ पिछले साल इसी क्वार्टर में चौथे नंबर पर रही चीनी कंपनी श्याओमी को पछाड़ते हुए चौथा नंबर हासिल किया है। कंपनी ने स्मार्टफोन सेल और टोटल मार्केट शेयर में अच्छी ग्रोथ हासिल की है। एशिया-पेसिफिक में ओपो के फोन सबसे ज्यादा पसंद किए गए।


रैंकिंग- 4th
यूनिट बेचे- 16.112 करोड़
मार्केट शेयर- 4.6
पिछले साल 1st क्वार्टर की रिपोर्ट
रैंकिंग- 5th
यूनिट बेचे- 6.585 करोड़
मार्केट शेयर- 2.0



ये भी पढ़ें

image
Story Loader