31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में आज से नहीं चल रही सिटी बसें, अनिश्चित कालीन हड़ताल पर BCLL बस चालक

BCLL Bus Drivers Strike : बीसीएलएल बस चालकों ने आज से भोपाल के 12 रूटों पर अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरु कर दी है। ऐसे में यहां बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं, जिससे हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
BCLL Bus Drivers Strike

भोपाल में आज से नहीं चल रही सिटी बसें (Photo Source- Patrika)

BCLL Bus Drivers Strike :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बीसीएलएल (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) के बस चालक और परिचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल के कारण शहर की कुछ सड़कों पर लो-फ्लोर सिटी बसों का संचालन बंद हो गया है।

ये हड़ताल शहर के बागसेवनिया डिपो में विरोध प्रदर्शन के साथ शुरू हुई, जहां चालकों और परिचालकों ने बीसीएलएल और बस ऑपरेटर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें- ग्राहक के चक्कर में भिड़ गए दो मैकेनिक, फिर सड़क पर तड़प-तड़पकर एक की हो गई मौत, Video

यात्री हो रहे परेशान

इस हड़ताल से रोजाना अप-डाउन करने वाले यात्री सोमवार सुबह खासा परेशान होते दिखे। क्योंकि, शहर की कुछ सड़कों पर बसों का संचालन नहीं हो रहा है।

12 रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित

वेतन और ग्रेजुएटी फंड पीएफ न मिलने पर बस चालकों और परिचालकों ने ये हड़ताल शुरु की है। हड़ताल के चलते राजधानी भोपाल के 12 रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

यह भी पढ़ें- जिस तेंदुए को कुएं से रेस्क्यू कर निकाला वो बाहर आकर घर में घुस गया, पूरे गांव में दहशत

हड़ताल के कारण

वेतन और जीएफ न मिलने से चालक और परिचालकों में नाराजगी है, जिसके विरोध स्वरूप चालकों ने हड़ताल शुरु की है। बस चालकों का कहना है कि, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तबतक वो हड़ताल पर ही रहेंगे।

हड़ताल का असर

छह रूटों पर बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इसके चलते शहर समेत आसपास के इलाकों के हजारों यात्री अपनी दैनिक यात्रा के लिए परेशान हो रहे हैं।