
bhopal railway station
भोपाल. देश भर में सफाई के मामले में राजधानी ने एक बार फिर से नाम रोशन किया है। लगातार दूसरी बार देश का दूसरा सबसे स्वच्छ शहर का तमगा मिलने के बाद राजधानीवासियों में उत्साह है, लेकिन स्टेशनों की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को लेकर सम्मान बचाने की जिम्मेदारी अब भोपाल रेलमंडल के अधिकारियों की है।
स्टेशनों में साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को लेकर रैंकिंग करने वाली क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की टीम ने भोपाल रेलवे स्टेशन का सर्वे कर लिया है। जल्द ही टीम स्टेशनों की रैंकिंग जारी करेगी। हालांकि इस बार टीम ने लगभग ०३ महीने की देरी से सर्वे किया है। साल २०१७ में मई में स्टेशनों की रैंकिंग जारी कर दी गई थी। सर्वे फरवरी माह में हुआ था।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष देश भर के ए-१ कैटेगिरी के ७५ और ए कैटेगिरी के ३३२ स्टेशनों की स्वच्छता रैंकिंग में भोपाल देश का दूसरा सबसे गंदा स्टेशन पाया गया था। क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की टीम ने लगभग ४०० स्टेशनों का सर्वे किया था, जिसमें १००० अंकों में से भोपाल रेलवे स्टेशन को ४९९ अंक मिले थे। सबसे निचले पायदान पर दरभंगा स्टेशन रहा था इसे ४९७ अंक मिले थे।
एेसे होगा अंकों का वितरण
क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की टीम १००० स्वच्छता अंकों की तुलना में स्टेशनों को मिले अंकों के आधार पर रैंकिंग जारी करती है। इसमें ३३ प्रतिशत अंक सफाई के, ३३ प्रतिशत अंक पैसेंजर फीड बैक और शेष अंक क्वालिटी कंट्रोल के दिए जाते हैं।
पिछले एक साल में पूरे हुए करोड़ों के काम
साल 2017 में देश भर में फिसड्डी आने के बाद भोपाल रेलमंडल ने अपनी खामियों पर तेजी से काम किया। जिन-जिन बिंदुओं को लेकर स्टेशन की रैंकिंग खराब हुई सबसे पहले उन्हें सुधारा गया।
इसके लिए पिछले एक साल में अधूरे पड़े और नाए दोनो काम तेजी से किए गए। इसमें लगभग 10 करोड़ रुपए से अधिक के काम शामिल हैं।
- सबसे पहले प्लेटफार्म नंबर ०६ पर अधूरी पड़ी बिल्डिंग के काम को तेजी से पूरा कराया गया। जल्द ही यह बिल्डिंग शुरू हो जाएगी।
- पार्किंग के पास कचरा कलेक्शन सहित गंदगी को दूर कर इसे व्यवस्थित किया गया।
- स्टेशन पर लाइट फिटिंग और डिस्प्ले बोर्ड नए लगाए गए।
- पूरे स्टेशन की दीवारों को सुंदर तरीके से पेंट कर उन्हंे नया रूप दिया गया।
- खासकर प्लेटफार्म नंबर एक की तरह ड्रॉप एंड गो का निर्माण, स्टेशन में आने वाले यात्रियों के लिए परिसर के अंदर से नई सड़क का निर्माण कार्य किया गया।
- स्टेशन के सौंदर्यीकरण कार्य के तहत परिसर में गार्डन डेवलपकर हरियाली बढ़ाई गई।
- प्लेटफार्म नंबर ०२ और ०३ पर अधूरी पड़ी लिफ्ट का काम पूरा कराया गया।
क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की टीम ने हाल ही में स्टेशन का सर्वे किया है। इस बार बेहतर रैंकिंग की उम्मीद है। हमारी टीम स्टेशन पर अच्छा काम कर रही है।
- शोभन चौधुरी, मंडल रेल प्रबंधक भोपाल
Published on:
22 May 2018 07:33 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
