
CM Mohan Yadav Scooty Ride
CM Mohan Yadav Scooty Ride : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) की एक तस्वीर और वीडियो सामने आई है, जिसमें वे स्कूटी राइड का भरपूर आनंद लेते नजर आ रहे हैं। सीएम को ये स्पेशल राइड प्रदेश की एक मेधावी छात्रा ने दिया। छात्रा का नाम सानिया जहां बताया जा रहा है। सीएम मोहन के साथ स्कूटी पर बिताए गए इन खास पल को छात्रा ने 'यादगार पल' बताया है। इस स्कूटी राइड की बात खुद छात्रा ने बताई है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
बता दें कि सीएम राइज स्कूल बरखेड़ी भोपाल की छात्रा सानिया जहां(Sania Jahan) ने सीएम मोहन को स्कूटी राइड दी। मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी खुशी जाहिर करते हुए सानिया ने कहा कि, '12वीं पास करने पर सरकार की ओर से उपहार में मुझे स्कूटी मिली, जिससे मैं बहुत खुश हूं। इससे भी ज्यादा खुशी मुझे तब हुई जब मुख्यमंत्री मोहन यादव मेरे साथ इस स्कूटी पर बैठें। ये मेरे लिए काफी गर्व का पल था।'
सीएम मोहन यादव(CM Mohan Yadav) के स्कूटी राइड की तस्वीरें और वीडियो राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर का बताया जा रहा है। बुधवार को हुए कार्यक्रम के दौरान सीएम ने 12वीं कक्षा के 7 हजार 800 मेधावी छात्रों को मुफ्त स्कूटी के लिए प्रतीकात्मक रूप से प्रमाण पत्र दिए हैं। इस दौरान 12 मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से स्कूटी की चाभी सौंपी। राज्यस्तरीय इस कार्यक्रम में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह भी मौजूद थे।
Updated on:
05 Feb 2025 05:57 pm
Published on:
05 Feb 2025 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
