11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब सानिया जहां के साथ स्कूटी पर सवार हुए एमपी के सीएम मोहन यादव, Video

CM Mohan Yadav : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की एक तस्वीर और वीडियो सामने आई है, जिसमें वे स्कूटी राइड का भरपूर आनंद लेते नजर आ रहे हैं। सीएम को ये स्पेशल राइड प्रदेश की एक मेधावी छात्रा ने दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Mohan Yadav Scooty Ride

CM Mohan Yadav Scooty Ride

CM Mohan Yadav Scooty Ride : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) की एक तस्वीर और वीडियो सामने आई है, जिसमें वे स्कूटी राइड का भरपूर आनंद लेते नजर आ रहे हैं। सीएम को ये स्पेशल राइड प्रदेश की एक मेधावी छात्रा ने दिया। छात्रा का नाम सानिया जहां बताया जा रहा है। सीएम मोहन के साथ स्कूटी पर बिताए गए इन खास पल को छात्रा ने 'यादगार पल' बताया है। इस स्कूटी राइड की बात खुद छात्रा ने बताई है, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

ये मेरे लिए गर्व का पल

बता दें कि सीएम राइज स्कूल बरखेड़ी भोपाल की छात्रा सानिया जहां(Sania Jahan) ने सीएम मोहन को स्कूटी राइड दी। मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी खुशी जाहिर करते हुए सानिया ने कहा कि, '12वीं पास करने पर सरकार की ओर से उपहार में मुझे स्कूटी मिली, जिससे मैं बहुत खुश हूं। इससे भी ज्यादा खुशी मुझे तब हुई जब मुख्यमंत्री मोहन यादव मेरे साथ इस स्कूटी पर बैठें। ये मेरे लिए काफी गर्व का पल था।'

7 हजार 800 मेधावी छात्रों को मिली स्कूटी

सीएम मोहन यादव(CM Mohan Yadav) के स्कूटी राइड की तस्वीरें और वीडियो राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर का बताया जा रहा है। बुधवार को हुए कार्यक्रम के दौरान सीएम ने 12वीं कक्षा के 7 हजार 800 मेधावी छात्रों को मुफ्त स्कूटी के लिए प्रतीकात्मक रूप से प्रमाण पत्र दिए हैं। इस दौरान 12 मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से स्कूटी की चाभी सौंपी। राज्यस्तरीय इस कार्यक्रम में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह भी मौजूद थे।

ये भी पढें - अफसरों के कमरे में दलाल नजर आए तो होगी कार्रवाई, सीधे होंगे सस्पेंड