29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cm rise school : स्कूल में फ्री बस सुविधा फिर भी 2000 बच्चे जा रहे पैदल

- राजधानी के आठ सीएम राइज स्कूलों में सभी बच्चों ने नहीं मिल पाई बस सुविधा - पांच हजार में से तीन हजार को ही मिली बस - 2100 रुपए प्रति बच्चे के हिसाब से भुगतान करेगा स्कूल शिक्षा विभाग

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Shakeel Khan

Aug 18, 2024

cm rice school

ai image: स्कूल में फ्री बस सुविधा

भोपाल. राजधानी भोपाल सहित मध्यप्रदेश के Cm rise स्कूलों के विद्यार्थियों को पहली बार स्कूल Bus सुविधा मुहैया कराई गई। इसे करीब एक माह हो चुका है लेकिन करीब दो हजार बच्चे ऐेसे हैं जो अब भी पैदल स्कूल जा रहे हैं। बसों की कम संख्या के कारण योजना का लाभ अभी सभी को नहीं मिल पाया। स्कूल शिक्षा विभाग बच्चों को बस सुविधा मुहैया कराने प्रति विद्यार्थी 2100 रुपए खर्च कर रहा है।

सरकारी स्कूल में बच्चों को बस सुविधा होने के लैब, पढ़ाई के आधुनिक संसाधनों सहित कई और सुविधाएं के लिए प्रदेश में सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं। राजधानी में आठ स्कूलों का संचालन हो रहा है जिनमें करीब पांच हजार विद्यार्थी हैं। स्कूल शिक्षा विभाग की योजना के तहत यहां के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क बस सुविधा मुहैया तो हुई लेकिन आधी अधूरी। करीब तीस फीसदी विद्यार्थियों को सुविधा नहीं मिल पाई। ये अब भी घर से स्कूल तक पैदल आवाजाही कर रहे हैं।

ये हैं नियम


उन विद्यार्थियों को बस सुविधा है जो स्कूल से कम से कम एक किमी दूर निवास करते हैं। इनके पते के आधार पर हर स्कूल के बस स्टॉप तय हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Subhash Excellence School के आठ विद्या​र्थियों का देश के टॉप चार कॉलेज में सिलेक्शन

यहां पर स्थिति

  • सीएम राइज महात्मा गांधी स्कूल में एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी हैं। इनमें 900 बस सुविधा के लिए पात्र हैं लेकिन अभी करीब चार सौ को ही सुविधा मिल रही। यहां पांच से छह बसें हैं। ये वे विद्यार्थी हैं जो स्कूल से दो किमी दूर हैं।
  • बरखेड़ी सीएम राइज स्कूल में भी एक हजार विद्यार्थी हैं। यहां भी बसें शुरू हो चुकी हैं। लेकिन संख्या कम है। इस स्कूल में कई बच्चे स्कूल की सीमा से एक किमी के अंदर हैं। वहीं निवास भी संकरी गलियों में हैं।

सीएम राइज स्कूल के सभी बच्चों को निशुल्क बस की सुविधा दी जाना है। नियमों के तहत जो भी दायरे में आ रहे हैं उनके लिए जल्द सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
नरेन्द्र अहिरवार, जिला शिक्षा अधिकारी

Story Loader