21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Subhash Excellence School के 8 स्टूडेंट्स का देश के टॉप 4 कॉलेज में सिलेक्शन

Subhash Excellence School : प्रदेश में पहली बार किसी एक सरकारी स्कूल से कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेन्स टेस्ट CUET में चुने गए इतने बच्चे, डीयू और बीएचयू सहित देश की टॉप यूनिवर्सिटी में मिला दा​खिला।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Shakeel Khan

Aug 18, 2024

Subhash Excellence School

Subhash Excellence School :मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सरकारी स्कूल अब प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी जगह बना रहे हैं। साथ ही देश की टॉप यूनिवर्सिटी में भी यहां से बच्चों का सिलेक्शन हो रहा है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) में राजधानी के एक्सीलेंस स्कूल के 8 बच्चों का सिलेक्शन हुआ है। यह पहली बार है जब प्रदेश में किसी एक सरकारी स्कूल से इतनी संख्या में विद्यार्थी चुने गए हैं।

राजधानी के एक्सीलेंस स्कूल में सुपर 100 के तहत विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। जेईई और नीट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में यहां से करीब 500 विद्यार्थी चुने जा चुके हैं। अब यहां से सीयूईटी में भी यहां से विद्या​र्थियों सिलेक्शन हुआ है।
इस परीक्षा के नतीजे दो दिन पहले जारी हुए। नतीजों के मुताबिक यहां से बीएचयू और डीयू सहित देश के चार प्रमुख कॉलेजों में यहां से आठ छात्र छात्राएं चयनित हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Doctors Strike Ends : जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म, हाईकोर्ट के आदेश के बाद काम पर लौटे डॉक्टर

इन बच्चों को मिले देश के टॉप कॉलेज

  • अभियुक्ति को लेडी श्री राम कॉलेज
  • कनिश्का द़ुबे और खुशी को मिरान्डा हाउस
  • वर्षा को इंद्रप्रस्थ कॉलेज
  • आशुतोष और गीत और दिलखुश को बीएचयू में एडमिशन
  • देश के टॉप कॉलेज में सुभाष स्कूल के विद्यार्थियों का सिलेक्शन हुआ है। कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट में स्कूल से आठ बच्चे चुने गए हैं। प्रदेश के किसी सरकारी स्कूल में यह संख्या सबसे ज्यादा हैसुधाकर पारासर, प्राचार्य सुभाष एक्सीलेंस स्कूल