
भोपाल. बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड आदि पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित पहले राउंड की काउंसिलिंग में शामिल विद्यार्थियों की कॉमन मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। अब इन विद्यार्थियों को 14 अगस्त को सीट अलॉटमेंट की जाएगी। इन्हें 18 अगस्त तक फीस जमा कर एडमिशन लेना होगा। वहीं परंपरागत पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
यहां देखें अपना नाम
स्नातक में रजिस्ट्रेशन 12 अगस्त तक और सत्यापन 14 अगस्त तक होंगे। ऐसे छात्र जो अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकें हैं उन्हें अब दूसरे राउंड में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। एडमिशन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी इ-प्रवेश पोर्टल https://epravesh.mponline.gov.in और https://bed.mponline.gov.in/ से प्राप्त की जा सकती है।
बीएड में एडमिशन के लिए इस बार भी अधिक रूझान है। पहले चरण में 47 हजार 549 विद्यार्थियों ने शुक्रवार शाम 6 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनकरा लिया है। यह आंकड़ा कुल , सीट संख्या से 8 हजार 498 कम है। वहीं 34 हजार 198 सत्यापन भी करा चुके हैं। यानी इनको मेरिट के आधार पर पहले चरण में सीट आवंटन हो सकेगा।
मध्य प्रदेश में बीएड में कुल सीट 56,300 हैं। कामन मेरिट लिस्ट 9 अगस्त को जारी की जाएगी। 14 अगस्त को सीट आवंटन किया जाएगा। इसके साथ ही 18 अगस्त तक फीस जमा कर एडमिशन लेना होगा। वहीं पहले चरण में रजिस्ट्रेशन और चुकी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
दूसरा राउड इस तरह
- 21 से 25:अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (जो पहले करा चुके हैं उन्हें कराने की जरूरत नहीं है।)
- 22 से 26 अगस्त तक अधिकृत सेंटर पर दस्तावेजों कासत्यापन, अधिकृत सेंटर पर शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए फिटनेस।
- 29 अगस्त को: कॉमन मेरिट लिस्ट जारी होगी।
- 05 सितंबर को: सीट आंवटित होगी।
- 05 से 10 सितंबर तक: फीस का भुगतान कर एडमिशन लेना होगा।
वही दूसरी ओर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेशभर के निजी और शासकीय कॉलेजों में सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इसके लिए अब तक स्नातक स्तर में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले अधिकतर छात्र-छात्राओं का सत्यापन हेल्पलाइन सेंटर पर जाए बिना ही हो रहा है। वहीं अब तक स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के करीब 15 हजार छात्र-छात्राएं ऐसे हैं, जिनका अलगअलग कारणों से सत्यापन नहीं हो सका है। इसलिए उन्हें त्रुटि सुधार करने की आवश्यकता है।
Published on:
10 Aug 2021 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
