14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन ट्रेनों में मिलेगी कंन्फर्म टिकट पर देना होगा अधिक किराया, रेलवे ने जारी किया आदेश

पटना और रीवा के लिए स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का आदेश रेलवे ने जारी कर दिया है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Pawan Tiwari

Nov 07, 2020

railway.png

लंबी दूरी का रिजर्वेशन टिकट बेचने रेलवे का ये नया तरीका, यात्रियों की कट रही जेब

भोपाल. त्याहोरी सीजन में यात्रियों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए रेलवे ने स्प्शल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में यात्रियों को कंन्फर्म टिकट मिलेगी लेकिन इसके लिए यात्रियों को दोगुना किराया चुकाना पड़ेगा। स्पेशल ट्रेन रीवा और पटना के लिए चलाई जाएंगी। त्योहारी सीजन में ट्रेनों में भीड़ कम करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। हबीबगंज स्टेशन से रीवा और पटना के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।

देना होगा दोगुना किराया
दोनों स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को ज्यादा किराया देना होगा, पर यात्रियों को कंन्फर्म सीट मिलेगी। भोपाल डिवीजन के सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने इस संबंध में जानकारी दी।

पटना के लिए कब मिलेगी ट्रेन
सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने बताया कि ट्रेन नंबर 02145 हबीबगंज-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर, 13 नवंबर, 15 नवंबर, 17 नवंबर, 19 नवंबर, 21 नवंबर और 23 नवंबर को हबीबगंज से 4 बजकर 25 मिनट ( 16.25 बजे) रवाना होगी और अगले दिन 10.45 में पटना पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 02146 पटना-हबीबगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12 नवंबर, 14 नवंबर, 16 नवंबर, 18 नवंबर, 20 नवंबर, 22 नवंबर और 24 नवंबर को पटना से 12.30 बजे चलकर अगले दिन 7.30 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

रीवा के लिए कब-कब चलेगी स्पेशल ट्रेन
वहीं, रीवा के लिए हबीबगंज से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रीवा के लिए ट्रेन नंबर 02139 सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 10 और 17 नवंबर को हबीबगंज से 7.30 बजे रवाना होगी और शाम 5 बजे रीवा पहुंचेगी। 02140 रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट पूजा स्पेशल10 और 17 नवंबर को रीवा से शाम 7 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4.30 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 02173 हबीबगंज-रीवा पूजा स्पेशल 11 और 15 नवंबर को हबीबगंज से 8.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 6 बजकर 5 मिनट में रीवा पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 02174 रीवा हबीबगंज पूजा स्पेशल 11-15 नवंबर को रीवा से 10.25 बजे चलकर उसी दिन शाम 7.55 को हबीबगंज पहुंचेगी।

यहां होगा स्टॉपेज
पूजा स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज दोनों रूटों पर भोपाल, विदिशा, बीना, सागर, कटनी, दमोह, मैहर और सतना स्टेशन पर हाल्ट होगा।