
कमलनाथ ने शिवराज से पूछें ये 5 बड़े सवाल, कहा - माफी की जगह कलाकारी कर रहे हैं शिवराज
भोपाल. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 को देखते हुए एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन से 5 सवाल के जवाब मांगें हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन ना होने पर कांग्रेस सभी 200 से ऊपर सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कमलनाथ ने कहा, मुझे डर लगता है कि शिवराज सिंह चौहान अगर माफी मांग लेंगे तो चौथी बार सत्ता में आ जाएंगे। शिवराज माफी की जगह कलाकारी कर रहे है। इसके पहले भी कमलनाथ ने सीएम शिवराज से 13 सवाल पूछें थे।
कमलनाथ का ये 5 सवाल
प्रदेश के 10 बेहतरीन अस्पताल बताएं शिवराज
प्रदेश सरकार के कितने मंत्री इलाज के लिए सरकारी अस्पताल आते हैं।
प्रदेश के 10 बेहतरीन सरकारी स्कूल बताएं।
प्रदेश में 10 ऐसे स्थान बताएं जहां बहन बेटियां सुरक्षित हो।
10 मंडी का बताएं जहां किसान के साथ धोखा नहीं हुआ।
युवा और महिलाएं होंगी इन इलाको की दावेदार
रिपोर्ट में क्षेत्रीय दलों के प्रभाव वाली करीब 70 सीटों का ज़िक्र किया गया है, जो पार्टी द्वारा बनाए जाने वाले समीकरण बिगाड़ देती है, यानि यह ही वह सीटे हैं जिनके समीकरण बिगड़ने से कांग्रेस को काफी नुकसान होता है। इनमें विंध्य, बुंदेलखंड, चंबल-ग्वालियर और महाकौशल के कुछ क्षेत्र शामिल हैं।
रिपोर्ट में 2003, 2008 और 2013 में कांग्रेस का काहा कहां से नुकसान हुआ इसका भी ज़िक्र किया गया है।फिलहाल, कांग्रेस और बसपा के बीच समझौते की अटकलों से तो पर्दा उठ चुका है, लेकिन कांग्रेस का फोकस हर उस क्षेत्रीय दल पर है जो किसी भी सीट का समीकरण बिगाड़ सकता है। वहीं, पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जिन 31 सीटों पर पिछले पांच चुनावों से कांग्रेस को कोई लाभ नहीं मिला है, उनपर कांग्रेस युवाओं और महिलाओं को उम्मीदवारी देगी।
रिपोर्ट की इस बात पर हुआ गठबंधन
पीसीसी अध्यक्ष कमल नाथ और राहुल गांधी के बीच हुए बैठक में रिपोर्ट पर चर्चा हुई, जिसमें यह बात सामने आई कि, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा को प्रदेश में सात और कांग्रेस को 37 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं भाजपा को 45 फीसदी वोट मिले थे। यह भी सामने आया कि, पिछले 20 सालों से बसपा ने मध्य प्रदेश में सात फीसदी वोट हासिल करती आ रही है।
वहीं, कांग्रेस को पिछले विधानसभा चुनाव में 37 फीसदी वोट मिले थे। प्रदेश कांग्रेस और बसापा के बीच गठबंधन का बड़ा कारण यही वोट बैंक है। कांग्रेस को लगत है कि, अगर यह सात फीसदी वोट भी भाजपा का खाता बिगाड़ने का काम कर गए तो प्रदेश की सत्ता हासिल करने से कोई भी नही रोक सकेगा।
Published on:
20 Jul 2018 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
