भोपाल

कोरोना कम हुआ, लेकिन टेस्टिंग कम न हो: सीएम

कम टेस्टिंग वाले दस जिलों पर जताई नाराजगी

2 min read
Aug 10, 2021
कोरोना कम हुआ, लेकिन टेस्टिंग कम न हो: सीएम

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के किसी भी जिले में कोरोना की टेस्टिंग कम न की जाए। हमें हर हालत में कोरोना की तीसरी लहर प्रदेश में आने से रोकना है। अभी 70 हजार टेस्ट औसत हर दिन हो रहे हैं। इसे और बढ़ाया जाए। अभी दस जिलों में टेस्टिंग कम है, वहां और बढ़ाई जाए। शिवराज सोमवार को मंत्रालय में कोरोना रिव्यू कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए लगातार टेस्टिंग जरूरी है। यही नहीं हमें जल्द से जल्द सौ फीसदी जनता को वैक्सीन लगाना है।

दूसरी डोज कम लगने पर चिंता: सीएम ने कहा कि दूसरी डोज में लोग लापरवाही कर रहे हैं। सभी दूसरी डोज भी अनिवार्य रूप से लगवाएं। अभी प्रदेश में पात्र जनसंख्या में 53त्न को पहली डोज लग चुकी है। दूसरी डोज महज 10त्न को लगी है। दो करोड़ 93 लाख पहली और 57 लाख दूसरी डोज लगवा चुके हैं। यानी करीब दो करोड़ लोगों को और दूसरा डोज अभी की स्थिति में लगना बाकी है।

इन 10 जिलों में कम टेस्टिंग
अशोकनगर, श्योपुर, कटनी, राजगढ़, खरगोन, ग्वालियर, विदिशा, दतिया, रतलाम और बालाघाट जिलों में कम टेस्टिंग है।
यहां लक्ष्य से ज्यादा टेस्टिंग
दमोह, डिंडोरी, आलीराजपुर, इंदौर व देवास में लक्ष्य से अधिक टेस्टिंग हुई है। इस पर सीएम ने प्रशंसा की।

प्रदेश में मिले 10 नए केस
प्रदेश में बीते चौबीस घंटे के दौरान सोमवार को कोरोना के 10 नए केस मिले हैं। भोपाल में 3, जबलपुर, इंदौर, सागर में दो-दो और बड़वानी जिले में एक नए केस मिले हैं। 9 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 149 हो गई है।

सितंबर तक शुरू हो जाएंगे 132 ऑक्सीजन प्लांट
प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में 189 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। इनमें 132 प्लांट सितम्बर के आखिर तक शुरू हो जाएंगे। वहीं अब तक 57 ऑक्सीजन प्लांट शुरू भी कर दिए गए हैं। मेडिकल कॉलेजों में 11 और जिला अस्पतालों में 83 प्लांट लगाए जा रहे हैं। सिविल अस्पतालों में 48, सामुदायिक संस्थाओं में 41 और अन्य शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में 6 प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं।

बताया कि जिन 48 सिविल अस्पताल में पीएसए प्लांट लगाए जा रहे हैं, उनमें लांजी, बारासिवनी, सेंधवा, लहार, बैरागढ़, बैरसिया, पाण्डुर्ना, सौंसर, हटा, अमोली, आरोन, हजीरा, पिपरिया, इटारसी, मानपुर, सीहोरा, पेटलावद, थांदला, विजय राघवगढ़, बड़वाह, नैनपुर, भानपुर, सबलगढ़, जावद, सारंगपुर, ब्यावरा, त्यौंथर, नसरुल्लागंज, आष्टा, शुजालपुर, नागदा, गंजबासौदा, भगवानपुरा, गाडरवारा में एक-एक और केएन काटजू, कुक्षी, अम्बाह, जावरा, खुरई, मैहर और माधव नगर सिविल अस्पताल में दो-दो प्लांट लगाए जा रहे हैं।

एमआरटीबी अस्पताल इंदौर, मिलिट्री अस्पताल जबलपुर, एम्स भोपाल, इएसआइ अस्पताल नागदा, नेहरू शताब्दी अस्पताल सिंगरौली और रेलवे अस्पताल जबलपुर में भी एक-एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है।

Published on:
10 Aug 2021 01:35 am
Also Read
View All

अगली खबर