20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहकारी बैंक में करप्शन का पर्दाफाश, वायरल हुआ रिश्वत मांगने का ऑडियो

ऑडियो में यह पैसा अपेक्स बैंक एमडी और रजिस्ट्रार (सहकारिता आयुक्त) को दिए जाने की बात हो रही है।

2 min read
Google source verification

image

Anwar Khan

Sep 26, 2016

corruption

corruption

भोपाल। मध्य प्रदेश के सहकारी बैंक के जीएम के तबादले से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें जीएम के तबादले के नाम पर पैसा इकट्ठा किए जाने की बात रिकॉर्ड है। ऑडियो में यह पैसा अपेक्स बैंक एमडी और रजिस्ट्रार (सहकारिता आयुक्त) को दिए जाने की बात हो रही है। एक शख्स बता रहा है कि जनरल मैनेजर को हटाने के लिए पूर्व बैंक अध्यक्ष के जरिए तीन लाख रुपए में अपेक्स बैंक के एमडी और रजिस्ट्रार से सौदा तय हुआ है। जिले की शाखाओं के हिसाब से राशि तय की गई, साथ ही एक लाख 85 हजार रुपए इकट्ठा होने का दावा किया जा रहा है।


हालांकि, पत्रिका इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। ऑडियो पांच दिन पहले जतारा सहकारी बैंक में हुई शाखा मैनेजरों की बैठक का है, जिसमें सहकारी बैंक जीएम केके रायकवार को हटाने की बात हो रही है। जतारा बैंक मैनेजर वीरेंद्र तिवारी कहते हैं कि पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ने अपेक्स बैंक एमडी से बात कर ली है। दो लाख रुपए एमडी, एक लाख रुपए रजिस्ट्रार को देना है। कुल तीन लाख खर्च में अपना जीएस आ जाएगा।


बैठक से पनपा विवाद
टीकमगढ़ जिले के सहकारी बैंक की 18 शाखाओं के ब्रांच मैनेजर और सहायक समिति प्रबंधकों की मीटिंग 19 सितंबर को हुई थी, इस दौरान जीएम केके रायकवार ने वसूली समेत अन्य कार्यों में लापरवाही पर सभी की खिंचाई की, इसके बाद सहायक प्रबंधक एवं ब्रांच मैनेजर मीटिंग से सीधे कोतवाली थाने पहुंचे और रायकवार पर गाली-गलौज करने का आवेदन पत्र दिया।

हर ब्रांच से लगेगा दस हजार रुपए...
...मैनेजर साहब के ट्रांसफर के लिए हुई थी चर्चा, 10 हजार रुपए प्रति ब्रांच से लगेगा, कुछ ने दस दिए कुछ ने पांच, अपनी ब्रांच से पांच हजार रुपए के हिसाब से जुड़वाए हैं। चेयरमैन (पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष) साहब के माध्यम से चर्चा हो गई। मैनेजर साहब को हटवाकर बुद्धे साहब या कुशवाह साहब में से किसी को लाना है। चेयरमैन ने बात कर ली एमडी से... एक लाख देना है रजिस्ट्रार को दो लाख एमडी को... तीन लाख में बात हो गई।
(एक ब्रांच मैनजर बैठक में मौजूद अन्य ब्रांच मैनेजर से बात कर रहा है।)




.. हमारे सामने बात हुई... अच्छा, उन्होंने कहा विधायक से लेटर लिखवा लाओ। विधायक और सांसद से लेटर लिखवा लेंगे। अच्छा...बंदोगढ़ से 50 हजार आ गए। 40 आ गए पलेरा से, 50 आ गए खरगापुर से, 15 हजार देहपास से दस हजार आए निवाड़ी से। इतना पैसा आ गया अपने पास। 30 हजार रुपए टीकमगढ़ ब्रांच से, परिहार साहब दे गए थे।
(एक ब्रांच मैनजर ये सभी बातें बैठक में मौजूद अन्य ब्रांचों के मैनेजरों को बता रहे हैं।)


इनका कहना है...
यह मेरे खिलाफ साजिश है। मैंने ऐसी कोई बात नहीं की है, बल्कि मंगलवार को हुई मीटिंग में जो विवाद हुआ था, उसमें मैंने जीएम रायकवार का ही पक्ष लिया था।
-वीरेंद्र तिवारी, शाखा प्रबंधक, जतारा

ये भी पढ़ें

image