भेल के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई नेशनल और इंटरनेशनल लेबल के प्लेयर तैयार हुए लेकिन शहर के ज्यादातर खिलाड़ियों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। यहां क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस के साथ ही गोल्फ ग्राउंड भी है पर देखरेख के अभाव में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स दुर्दशा का शिकार होने लगा है।
यह भी पढ़ें : एमपी को बड़ी सौगात, जल्द दौड़ेंगी तीन नई वंदेभारत एक्सप्रेस, कई राजधानियों से जुड़ेगा भोपाल खेल मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि भेल BHEL स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को मध्यप्रदेश सरकार टेकओवर करेगी। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खेल विभाग को देने के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है जिसे हम केंद्र सरकार को भेजेंगे। खेल विभाग के अधीन आने के बाद राज्य सरकार इसे संवारेगी। इससे राजधानी भोपाल के अलावा आसपास के खिलाड़ियों को भी खासा फायदा होगा।
भेल BHEL स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, भोपाल का सबसे मशहूर खेल ग्राउंड है। यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 175 एकड़ में फैला है।
यहां एथलेटिक्स की प्रेक्टिस की सभी सुविधाएं हैं तथा क्रिकेट, टेनिस, बैडमिंटन के लिए भी ग्राउंड हैं। इतना ही नहीं, भेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 33 एकड़ का गोल्फ ग्राउंड भी है।
यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भोपाल के हजारों खिलाड़ियों के लिए बड़ी सौगात होगी। उन्हें क्रिकेट, टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स के साथ गोल्फ की प्रेक्टिस करने की भी सुविधा मिल सकेगी।