22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूंज रहे भगवान दत्त के जयकारे, भजन कीर्तन की स्वरलहरियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम

- दत्त जयंती महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
datt_jaynti.jpg

दत्त जयंती महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

भोपाल. राजधानी के अरेरा कॉलोनी दत्त मंदिर में इन दिनों दत्त जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत मंदिर में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। इसमें धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन कीर्तन और बौदि्धक विकास से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है।

इसी के तहत शनिवार को दत्त जयंती महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों से लेकर महिला पुरुष के अलग-अलग वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 80 लोगों ने भाग लिया। इसमें ग्रीटिंग कार्ड, पेंटिंग, वेशभूषा, नीबू जलेबी रेस, फूल मालाएं बनाना आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी प्रकार बच्चों के लिए स्मरण शक्ति, संस्कृत श्लोक सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

भजन, कीर्तन के साथ पूजा अनुष्ठान

गुरुदेव सेवा मंडल की ओर से आयोजित इस महोत्सव में सुबह से शाम तक आयोजन हो रहे हैं। इसके तहत सुबह श्रद्धालुओं द्वारा गुरुचरित्र का वाचन किया जा रहा है। इसी प्रकार विभिन्न मंडलों की ओर से भजनों की प्रस्तुतियां दी जा रही है। इसी प्रकार शाम को विशेष पूजा अर्चना के साथ मराठी कीर्तन हो रहा है। इसमें कीर्तनकार चारूदत्त आफले की ओर से अलग-अलग प्रसंगों पर आधारित कीर्तन की प्रस्तुति दी जा रही है। आयोजन समिति के संजय जोशी ने बताया कि महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।

कलाकारों और चिकित्सकों का हुआ सम्मान
दत्त जयंती महोत्सव के अंतर्गत रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसके तहत भोपाल के सुप्रसिद्ध वाद्यवृंद कलाकारों वायलीन वादक वसंत शिवलिकर ,तबला वादक किरण देशपांडे के साथ ही लगभग 50 कलाकारों का सम्मान किया गया। इसी प्रकार शहर के 60 चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया।