24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: एमपी के कर्मचारियों की बढ़ने वाली है सैलरी, 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा

मध्यप्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत हो जाएगा। साथ ही पेंशनर्स की महंगाई राहत भी बढ़ाया जाएगा। राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Nov 13, 2023

da.png

मध्यप्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत हो जाएगा। साथ ही पेंशनर्स की महंगाई राहत भी बढ़ाया जाएगा। राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है।

केंद्र सरकार ने हाल ही में अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया है। उसे देख राज्य सरकार भी अपने साढ़े चार लाख सरकारी कर्मचारी और इतने ही पेंशनर्स को सौगात देने वाली है। राज्य सरकार की ओर से सीएम शिवराज सिंह चौहान कई बार घोषणा कर चुके हैं कि मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता दिया जाएगा। फिलहाल मध्यप्रदेश में 42 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। चार फीसदी बढ़ाकर महंगाई भत्ता 46 फीसदी हो जाएगा।

चुनाव आयोग से मांगी अनुमति

राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश में चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है। चुनाव आयोग की अनुमति मिलने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार की सहमति भी अनिवार्य है। प्रदेश में कर्मचारियों को एक जनवरी 2023 से 42 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। राज्य सरकार ने यह नीतिगत निर्णय लिया है कि जब केंद्र सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाएगी, तो राज्य सरकार भी उसी के बराबर महंगाई भत्ता बढ़ाएगा।

पेंशनर्स को भी फायदा

राज्य सरकार के पेंशनरों को भी जुलाई 2023 से 42 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिल रही है। यदि चुनाव आयोग इसमें वृद्धि की अनुमति देता है, इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार की सहमति भी अनिवार्य है। क्योंकि राज्य पुनर्गठन आयोग की धारा 49 में महंगाई भत्ता और पेंशनर्स से जुड़े मामले में दोनों राज्यों के बीच सहमति जरूरी होती है।

यह भी पढ़ेंः

Dearness Allowance: कंफर्म हो गयाः 4 प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता, सैलरी में होगा भारी इजाफा