
न्यू मार्केट ही नहीं, शहर के 16 बाजारों में नो हॉकर्स- नो- व्हीकल जोन की मांग
भोपाल. शहर के 16 बाजार क्षेत्रों को नो हॉकर्स- नो व्हीकल जोन की मांग लंबे समय से हैं। न्यू मार्केट समेत जहांगीराबाद, अशोका गार्डन के बाजारों में मोबाइल कोर्ट की कार्रवाई के बाद ये फिर से उठने लगी है। हॉकर्स को नए हॉकर्स जोन बनाकर व्यवस्थापित करने के साथ ही बाजारों को स्थायी दुकानदार व ग्राहकों के लिए व्यवस्थित करने की मांग हो रही है।
न्यू मार्केट के साथ दस नंबर, चौक बाजार, मनीषा मार्केट, त्रिलंगा, कोलार का कटियार मार्केट, बीमाकुंज से सर्वधर्म बाजार, रोहित नगर, अवधपुरी, रविशंकर मार्केट, शिवाजी नगर का पांच नगर मार्केट से लेकर जहांगीराबाद में शाकिर अली मार्केट, लिली टॉकीज बाजार, हमीदिया रोड बाजार, चौक बाजार, आजाद मार्केट, मारवाड़ी रोड बाजार, लखेरापुरा, लोहा बाजार, एमपी नगर समेत अन्य बाजार है। इनमें से चौक बाजार, लोहा बाजार, लखेरापुरा जैसे बाजार संकरी गलियों में है, जिसमें नो व्हीकल जोन की मांग है, जबकि न्यू मार्केट और इसी तरह के चारों ओर से कवर बाजारों में नो हॉकर्स- नो व्हीकल की मांग है। ये काम नगर निगम व जिला प्रशासन को करना चाहिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Published on:
17 Dec 2023 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
