20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यू मार्केट ही नहीं, शहर के 16 बाजारों में नो हॉकर्स- नो- व्हीकल जोन की मांग

भोपाल. शहर के 16 बाजार क्षेत्रों को नो हॉकर्स- नो व्हीकल जोन की मांग लंबे समय से हैं। न्यू मार्केट समेत जहांगीराबाद, अशोका गार्डन के बाजारों में मोबाइल कोर्ट की कार्रवाई के बाद ये फिर से उठने लगी है। हॉकर्स को नए हॉकर्स जोन बनाकर व्यवस्थापित करने के साथ ही बाजारों को स्थायी दुकानदार व ग्राहकों के लिए व्यवस्थित करने की मांग हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
16_01_2021-16_jan_5_bhopal.jpg

न्यू मार्केट ही नहीं, शहर के 16 बाजारों में नो हॉकर्स- नो- व्हीकल जोन की मांग
भोपाल. शहर के 16 बाजार क्षेत्रों को नो हॉकर्स- नो व्हीकल जोन की मांग लंबे समय से हैं। न्यू मार्केट समेत जहांगीराबाद, अशोका गार्डन के बाजारों में मोबाइल कोर्ट की कार्रवाई के बाद ये फिर से उठने लगी है। हॉकर्स को नए हॉकर्स जोन बनाकर व्यवस्थापित करने के साथ ही बाजारों को स्थायी दुकानदार व ग्राहकों के लिए व्यवस्थित करने की मांग हो रही है।
न्यू मार्केट के साथ दस नंबर, चौक बाजार, मनीषा मार्केट, त्रिलंगा, कोलार का कटियार मार्केट, बीमाकुंज से सर्वधर्म बाजार, रोहित नगर, अवधपुरी, रविशंकर मार्केट, शिवाजी नगर का पांच नगर मार्केट से लेकर जहांगीराबाद में शाकिर अली मार्केट, लिली टॉकीज बाजार, हमीदिया रोड बाजार, चौक बाजार, आजाद मार्केट, मारवाड़ी रोड बाजार, लखेरापुरा, लोहा बाजार, एमपी नगर समेत अन्य बाजार है। इनमें से चौक बाजार, लोहा बाजार, लखेरापुरा जैसे बाजार संकरी गलियों में है, जिसमें नो व्हीकल जोन की मांग है, जबकि न्यू मार्केट और इसी तरह के चारों ओर से कवर बाजारों में नो हॉकर्स- नो व्हीकल की मांग है। ये काम नगर निगम व जिला प्रशासन को करना चाहिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।