20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन सी क्रीम निखारेगी आपका रूप? किसके दावे में कितना दम? ये जांचने वाला कोई नहीं…

'कॉस्मेटिक' से नजरें फेरीं, राजधानी में डेढ़ हजार से अधिक दुकानें, न कभी जांच हुई न सैंपल लिया

2 min read
Google source verification

image

Bhopal Online

Sep 02, 2015

cosmetic

cosmetic

भोपाल।
यदि आप सौंदर्य को निखारने वाले क्रीम सिर्फ विज्ञापनों के दावों के आधार पर उपयोग कर रहे हैं तो थोड़ा सतर्क हो जाएं, क्योंकि राजधानी में इन क्रीम और इनके दावों को जांचने में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की दिलचस्पी नहीं दिख रही। हालात ये हैं कि कई माह से न तो विभाग ने किसी भी क्रीम के सैंपल की जांच की है, न ही विभाग इसे लेकर गंभीर है। जबकि नियमों के मुताबिक कॉस्मेटिक उत्पादों के नमूनों की हर माह जांच करने की विभाग की जिम्मेदारी है।


ये हैं हालात

बाजार में चेहरे, बाल, हाथ और पैर सहित पूरे शरीर के लिए किसी न किसी तरह का कास्मेटिक सामान बिक रहा है। इन उत्पादों की राजधानी में सैकड़ों दुकानें हैं। इनकी जांच के लिए नियम, अधिनियम, कानून सब बने हुए हैं, लेकिन विभाग ने पिछले कई सालों से राजधानी की एक भी दुकान पर जाकर इनकी जांच नहीं की।


बिना लाइसेंस का कारोबार

राजधानी में डेढ़ से दो हजार के करीब सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें हैं, लेकिन इनमें नाममात्र ने ही लाइसेंस ले रखा है। अधिकांश दुकानदार खाद्य सामग्री की आड़ में धड़ल्ले से इसका व्यापार कर रहे हैं। बिना लाइसेंस व्यापार की तरफ जिम्मेदारों की भी नजर नहीं गई। इधर, बड़ी कंपनियों के नामों से मिलते जुलते नाम के प्रोडक्ट की भी भरमार है। यह प्रोडक्ट आम आदमी के लिए घातक साबित हो सकते हैं, लेकिन इन पर भी अंकुश नहीं लग पा रहा है।


शिकायत पर ही जांच करते हैं..

खाद्य एवं औषधि प्रशासन के संयुक्त नियंत्रक प्रमोद शुक्ला का कहना है कि वैसे समय-समय पर इस पर कार्रवाई करते हैं। यदि इन दुकानदारों ने लाइसेंस नहीं लिया और उन पर कार्रवाई नहीं हुई है, तो विभागीय अधिकारियों से बात करता हूं। इस मामले में तत्काल कार्रवाई करवाई जाएगी। शिकायत आती है, तो हम जांच कर लेते हैं। पिछले दो-तीन महीने में मात्र मेहंदी के एक-दो उत्पाद की जांच की गई है, वह भी शिकायत आने पर। कास्मेटिक से जुड़े किसी उत्पाद की जांच नहीं की गई।


एक्सपर्ट व्यू : ये जरूर पढ़ें...

कॉस्मेटिक उत्पादों में कैमिकल मिलाया जाता है। यदि इसमें कम मात्रा में भी गड़बड़ी हुई, तो यह एलर्जी के साथ अन्य नुकसान पहुंचा सकता है। इसमें चमड़ी काली पड़ सकती है। त्वचा में जलन, लाली और खुजली हो सकती है। फुंसी हो सकती है। यदि बालों में लगाया तो बाल भी झड़ सकते हैं। ऐसे में लोगों को स्क्रीन पर क्या लगाना चाहिए, क्या सुरक्षित है। सुनिश्चित करके ही उसे इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए कोई भी कॉस्मेटिक उत्पाद को सीधे चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए। उसे शरीर के अन्य हिस्से जैसे हाथ में इस्तेमाल करना चाहिए। चार-पांच दिन टेस्ट करने के बाद लगे कि प्रोडक्ट सुरक्षित है, तो उसे इस्तेमाल करना चाहिए। आजकल मार्केट में घटिया, डुप्लीकेट और मिलावटी कॉस्मेटिक उत्पाद जमकर बिक रहे हैं। ऐसे में लोगों की सावधानी ही उन्हें इसके नुकसान से बचा सकती है।

-डॉ. अखिलेश अग्रवाल,
स्किन स्पेशलिस्ट

ये भी पढ़ें

image