
,,
भोपाल। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल के नतीजे सोमवार को घोषित किए। इसमें राजधानी से 22 वर्षीय सोनाली परमार को एआईआर-187वीं हासिल हुई है। उन्होंने पहले अटैम्प्ट में ही एग्जाम क्लियर कर लिया। उन्होंने 12वीं साइंस स्ट्रीम से की, लेकिन सिविल सर्विसेस में जाने के लिए इस सब्जेक्ट को छोड़ दिया और जबलपुर विवि से एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन किया।
यूपीएससी के लिए कॉलेज में एग्रीकल्चर विषय चुना
सोनाली ने बताया कि मैंने 12वीं बायोलॉजी सब्जेक्ट से की, लेकिन मेरा विजन बिल्कुल क्लीयर था, इसलिए नीट देने की बजाए बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन लिया। मेरे पापा राजेन्द्र और मम्मी अर्चना दोनों एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में ही असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। उन्होंने मुझे मोटिवेट किया कि जीवन में करियर की जो भी राह चुननी है चुनों, लेकिन उस काम पूरी ईमानदारी से करो। मैंने इसे ही मूलमंत्र बनाया। हर दिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थी।
हर घटना के पीछे के कारणों को खोजती थी
मैंने सब्जेक्ट और एनसीईआरटी बुक्स दोनों से पढ़ाई की। मैंने किसी भी सब्जेक्ट को कॉलेज एग्जाम स्कोरिंग के हिसाब से ही नहीं परखा, हर चैप्टर की डीप स्टडी करती थी, हर घटना के पीछे के कारण जानने की कोशिश करती, इससे मेरा विजन बेहतर होता चला गया। मॉक टेस्ट देंगे तो आपको तैयारी का स्तर पता चलता रहेगा, इसलिए लगातार मॉक टेस्ट देती थी। मेंस में आपको बहुत लिखना होता है, निबंध लेखन में अच्छी मार्किंग लाई जा सकती है। इसलिए मैं रोज लिख-लिखकर ही तैयारी करती थी।
फिल्म देखना है पसंद
इंटरव्यू की तैयारी के लिए दिल्ली चली गई थी, यहां बेहतर एक्सपोजर मिला। मुझे फिल्में देखना बहुत पसंद है तो मुझसे पूछा गया कि आपने लास्ट फिल्म कौन से देखी थी और इससे समाज को क्या मैसेज मिला। मैं सीहोर से हूं तो पूछा गया कि सीहोर किस तरह से अर्बन बन रहा है। अर्बन और एग्रीकल्चर के बीच डीएम बनने के बाद किस तरह से बैलेंस बनाएंगे।
Published on:
31 May 2022 12:22 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
