scriptDiwali Bonus: 6 लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगी सैलरी, कब मिलेगा बोनस ! | Diwali Bonus: Salary will be received before Diwali, employees are waiting for bonus! | Patrika News
भोपाल

Diwali Bonus: 6 लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगी सैलरी, कब मिलेगा बोनस !

Diwali Bonus: मध्यप्रदेश के कर्मचारी 7 प्रतिशत महंगाई भत्ता राहत से वंचित है…अब सिर्फ बोनस का इंतजार !

भोपालOct 25, 2024 / 11:47 am

Astha Awasthi

Diwali Bonus

Diwali Bonus

Diwali Bonus: दिवाली पर कर्मचारी वर्ग भी वेतन-बोनस का इंतजार करते हैं। हालांकि सरकार त्योहार के पहले वेतन तो दे देगी लेकिन बोनस नहीं मिलेगा। मध्यप्रदेश में कर्मचारी संगठनों का कहना है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बोनस का लाभ दिया जाता है लेकिन राज्य सरकार के कर्मचारी वंचित रहते हैं।

केंद्र की तरह मिले बोनस

उमाशंकर तिवारी, महामंत्री, कर्मचारी संघ का कहना है कि पिछले 28 साल से राज्य के कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस नहीं दिया जा रहा है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बोनस दिया जा रहा है, जबकि राज्य के कर्मचारी जनवरी से 7 प्रतिशत महंगाई भत्ता, राहत से वंचित है। कई राज्यों ने बोनस देने की घोषणा की है। दिवाली तक सरकार भी बोनस दे।
ये भी पढ़ें: एमपी के इन 6 जिलों की जमीन चिह्नित, 11 हजार करोड़ का होगा निवेश


दिवाली के पूर्व मिले बोनस

अनिल वाजपेयी, संयोजक का कहना है कि निगम मंडल का बोर्ड परिषद सहकारी संस्थाओं का कार्य दैनिक वेतन भोगी, श्रमिक कर्मचारी करते हैं। हर साल दिवाली के पहले कर्मचारियों को बोनस का भुगतान किया जाता है। इस बार अब तक बोनस संबंधी आदेश जारी नहीं हुए हैं। कर्मचारियों को बोनस दीवाली से पहले दें।

ये भी जानिए

प्रदेश में सरकारी कर्मचारी 5 लाख 87 हजार 425

संविदा कर्मचारी 1 लाख 50 हजार

स्थायी कर्मचारी 55 हजार

निगम मंडल के कर्मचारी, दैवेभो 80 हजार

पेंशनर्स 4 लाख 50 हजार

Hindi News / Bhopal / Diwali Bonus: 6 लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगी सैलरी, कब मिलेगा बोनस !

ट्रेंडिंग वीडियो