2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शख्स का दावा, वो हड्डी मिल जाए तो खुल जाएगा नेताजी की मौत का राज

फादर ऑफ डीएनए फिंगरप्रिटिंग बोले- ईमानदारी का कोई जीन नहीं

2 min read
Google source verification

image

Anwar Khan

Mar 31, 2016

Dr. Lalji singh

Dr. Lalji singh

भोपाल। नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 50 खुफिया फाइलें दो दिन पहले ही केंद्र सरकार ने सार्वजनिक की हैं। देश की जनता जानना चाहती है कि आखिर नेताजी के साथ क्या-क्या हुआ? एक शख्स है, जिसका दावा है कि अगर सरकार चाहे तो नेताजी की मौत का राज मिनटों में खुल सकता है। फादर ऑफ डीएनए फिंगरप्रिटिंग के नाम से मशहूर डॉ. लालजी सिंह ने ये दावा किया है।

देखें वीडियो...डॉ. सिंह ने बताये और भी फंडे

ऐसे खुल सकता है राज
डॉ. लालजी सिंह के मुताबिक सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स (सीडीएफडी) हैदराबाद में एक वर्कशॉप के दौरान सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के डीएनए सैंपल के लिए क्रैश प्लेन से मिली हड्डी का जला हुआ टुकड़ा दिखाया था। डीएनए फिंगरप्रिंटिंग के विशेषज्ञों चाहते थे कि हड्डी मिल जाए तो नेताजी की मौत का राज खुल सकता है। सरकार पूरी हड्डी देने के बजाय छोटा टुकड़ा देना चाहती थी, लेकिन हड्डी के ज्यादा जला होने के कारण छोटे टुकड़े से काम नहीं चलता। ऐसे में सरकार से बात नहीं बनी और नेताजी की मौत आजतक राज बनी हुई है।

ये मामले अब भी अनसुलझे
बीएमएचआरसी में हैपटेक वर्कशॉप में शामिल होने आए डॉ. सिंह ने कहा कि डीएनए फिंगरप्रिंट तकनीकी से ही राजीव गांधी हत्याकांड, बेअंत सिंह, नैना साहनी तंदूर कांड, जैसे तमाम केस सुलझाए गए। शहर-जिला स्तर पर भी कई मामले अनसुलझे रहते हैं। ऐसे में डीएनए फिंगरप्रिंट पर काम किया जाना चाहिए।

क्या है डीएनए फिंगरप्रिंटिंग?
डॉ. लालजी सिंह के मुताबिक एक दौर था, डीएनए फिंगरप्रिंटिंग दूर की कौड़ी होती थी, लेकिन अब 2 करोड़ में पूरी लैब बन जाती है। रेप के मामलों में डीएनए की फिंगरप्रिंटिंग की भूमिका काफी अहम होती है, लेकिन देश में डीएनए फिंगरप्रिंटिंग के लिए महज 5-6 लैब हैं।

ईमानदारी का जीन नहीं
देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से जुड़े एक वाकए का जिक्र करते हुए डॉ. लालजी सिंह ने बताया कि एक बार कलाम साहब ने पूछा था कि क्या ईमानदारी का कोई एेसा जीन है जो सभी देशवासियों में डाल दिया जाए? उस दौरान मैंने उनसे कहा था कि अफसोस है सर, अब तक एेसा कोई जीन बनाने में सफलता नहीं मिल पाई है।

ये भी पढ़ें

image