क्या आपको भी होता है लोअर बैक पेन... ? तो हो जाए सतर्क !
भोपालPublished: Sep 24, 2023 07:56:32 pm
गलत जीवन शैली बढ़ा रही पीठ दर्द, जानिए वजह


हर दूसरा व्यक्ति रोजमर्रा के जीवन में कमर दर्द से परेशान
भोपाल. मौजूदा वक्त में हर दूसरा व्यक्ति रोजमर्रा के जीवन में कमर दर्द से परेशान है। खराब जीवन शैली, उठने-बैठने का गलत तरीका और एंड्राइड फोन का इस्तेमाल पीठ दर्द को बढ़ा रहा है। एम्स, जीएमसी और जेपी अस्पताल में मरीजों के आंकड़े चौकाने वाले हैं। खास बात यह है कि महिलाओं में होने वाला कमर दर्द पुरुषों से अलग होता है।
स्पाइन के उपचार की नीति नहीं
देश में रीढ़ दर्द की बढ़ती समस्या के बावजूद अभी इलाज की कोई एक नीति नहीं है। एसोसिएशन ऑफ स्पाइन सर्जन ऑफ इंडिया ने इस संबंध में एक नेशनल स्पाइन केयर प्रोग्राम का खाका बनाया है। इसमें एम्स सहित देशभर के स्पाइन डॉक्टरों की राय ली है।
स्पाइन केयर डिलीवरी सिस्टम बने
रीढ़ की समस्या के लिए जिम्मेदार Wrong lifestyle खराब लाइफ स्टाइल, शारीरिक गतिविधियां, धूम्रपान और पोषण तत्व जिम्मेदार हैं। इसके लिए जागरुकता अभियान और स्पाइन केयर डिलीवरी सिस्टम बनाने की जरूरत है।
चौंकाने वाले आंकड़े
लांसेट की रिपोर्ट के अनुसार 2050 तक करीब 84 करोड़ लोग पीठ दर्द से परेशान होंगे। ऐसे में लोअर बैक पैन आने वाले दिनों में हेल्थकेयर सिस्टम पर एक बड़ा बोझ होगा। समय पर इलाज न मिला तो विकलांगता तक आ सकती है।