
नींबू के यह टोटके, आपकी हर समस्या 24 घंटों में करेंगे दूर
भोपालः कई लोग जीवन के उतार चढ़ाव के कारण काफी परेशानियों का सामना करते हैं। कई परेशानिया बढ़ जाने के चलते वह उससे छुटकारा पाने के भी उपाय करते हैं। आपको बता दें कि, तांत्रिक ग्रंथों में ऐसे कई प्रयोगों के बारे में विस्तार से बताया गया है। जिनके करने से मुश्किल से मुश्किल काम आसानी से हो जाते हैं। इन उपायों में खास पौधा पूजा सामग्री फल तथा अन्य चीजों का उपयोग होता है। तंत्र के अनुसार नींबू और लौंग के टोने टोटके के ज़रिए जीवन में बड़ी से बड़ी समस्याओं का निवारण एक झटके में हो जाता है।
नींबू का टोटका करे समय कुछ खास बातों का खास ध्यान रखना होता है। इसमें समय विशेष का खास ध्यान रखना होता है। जैसे जब भी टोटका करें तो नीबू पीछे की ओर फेंकने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए। कभी-कभी रोड़ पर नींबू मिर्च पड़ी हुई दिख जाती है किसी चौराहे या तिराहे पर कोई नींबू के टुकड़े पड़े हो तो ध्यान रखना चाहिए कि उन पर हमारा पैर ना लगे। ऐसी ही कई बातें हैं, जिनका ध्यान रखते हुए हमें टोटका कार्य करना होता है। लेख के माध्यम से हम आपको लौंग और नींबू के कुछ टोटके बताएंगे जिसके करने से आप बड़ी से बड़ी समस्या का निवारण चुटकियों में कर सकते हैं।
नींबू और लौंग के टोटके से निवारण
-अगर आपकी पहचान में किसी व्यक्ति या बच्चे को बुरी नजर लग गई है तो उसके सिर से पैर तक 7 बार नींबू वार लीजिए। इसके बाद इसके चार टुकड़े करके किसी सुनसान स्थान या तिराहे पर फेंक दें, ऐसा करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि, नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे पलट जाना है, जहां से रास्ते में कहीं भी पीछे पलटकर नहीं देखना। आप देखेंगे कि, इस उपाय के करते ही बुरी नजर तुरंत दूर हो जाएगी।
-आपको व्यापार में नुकसान हो रहा है तो इसके लिए भी आप शनिवार को तांत्रिक उपाय कर सकते हैं। इसके तहत आप एक नींबू दुकान की चारों दीवारों से स्पर्श करके इसे किसी चौराहे पर चारों दिशाओं में एक एक टुकड़ा फैंक दें। इस उपाय के करने से दुकान व्यापार स्थल की नकारात्मक उर्जा नष्ट हो जाएगी।
-आपके घर में कोई नकारात्मक ऊर्जा है जिससे आप छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप अपने घर में नीबू का पेड़ लगा सकते हैं। इससे घर के वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी। साथ ही, जिन घरों में नीबू का पेड़ होता है, तो वह घर वास्तु दोष से दूर रहते हैं।
-घर का कोई व्यक्ति अचानक बीमार हो जाए जिसका कई बार इलाज कराने के बावजूद भी कोई फायदा ना हो तो ऐसे व्यक्ति के लिए नींबू का उपाय काफी कारगर होता है। ऐसी स्थिति में एक साबुत नींबू के ऊपर काली स्याही से 307 लिख दें और उस व्यक्ति के ऊपर उल्टी तरफ से 7 बार उतारे इसके बाद उसी नींबू को चार भागों में इस प्रकार से काटें कि वह नीचे से जुड़े रहे और फिर उसी नींबू को घर से बाहर किसी निर्जन स्थान पर फेंक दें। तांत्रिक शास्क्त्र के अनुसार ऐसा करने से व्यक्ति 24 घंटों में सेहतमंद हो जाता है।
Published on:
08 Jul 2018 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
