
,,
डाक्टर्स डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिकल सेल उन्मूलन मिशन की शुरुआत करने शहडोल आए हुए हैं। वहीं शनिवार को सुबह भोपाल के एम्स में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी दौरे पर आए हैं। इस दौरान मांडविया ने अमृत फार्मेसी के नए काउंटर का अवलोकन किया और मरीजों से व्यवस्था के बारे में बातचीत की। इस दौरान मांडविया ने एम्स प्रशासन को कई निर्देश दिए। भोपाल एम्स के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल जबलपुर होते हुए शहडोल के लिए रवाना हो गए। शहडोल में दोपहर 3.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है।
एम्स परिसर में स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने स्टूडेंट्स ने बनाई पेंटिंग भेंट की गई। स्वास्थ्य मंत्री विभिन्न वार्डों सहित लैब और मेडिकल स्टोर पर भी गए। एम्स के कार्यपालक निदेशक डा. अजय सिंह ने मंत्री को ओपीडी में रोगियों के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी दी। जो अभी सामान्य काउंटर, आनलाइन एवं आभा एप द्वारा किया जा रहा है। यहां पर हर दिन करीब 3500 से अधिक मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है। एप की मदद से यहां रोगियों की लंबी लाइन नहीं लगती है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी आसान हो गई है।
एम्स की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अलग-अलग श्रेणियों जैसे सीजीएचएस, सीएपीएफ, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (pmjaye) आदि के लिए बनाए गए ओपीडी काउंटर में विशेष रुचि दिखाई। मंत्रीजी ने अमृत फार्मेसी के नए काउंटर का भी अवलोकन किया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने शनिवार को एम्स भोपाल का दौरा किया। इस दौरान एम्स भोपाल के अध्यक्ष डा. सुनील मलिक, कार्यपालक निदेशक प्रो. डा. अजय सिंह, डीन अकादमिक डा. राजेश मलिक, सह डीन अकादमिक डा. अश्विनी टंडन और मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट डा. शशांक पुरवार सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद थे।
खंडवा से आए मरीज ने बताई व्यथा
इधर, भोपाल से ढाई सौ किलोमीटर दूर स्थित खंडवा जिले के एक गांव से आए राधेश्याम नामक मरीज से स्वास्थ्य मंत्री ने बात की। उसने बताया कि वो सस्ते और अच्छे इलाज के लिए भोपाल एम्स आते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री को कुछ लोगों ने समस्याएं भी बताई, जिसके निराकरण का उन्होंने आश्वासन दिया।
लैब का भी किया दौरा
स्वास्थ्य मंत्री ने लैप का भी दौरा किया। यहां अधीक्षक डा. शशांक पुरवार ने उन्होंने बताया कि इस लैब में पर हर माह एक लाख से भी अधिक सेंपल लिए जाते हैं। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने क्रायोटोमी मशीन, सर्जरी और मस्कुलर पैथालाजी के बारे में अधिकारियों से चर्चा की।मंत्री ने क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। कार्यपालक निदेशक प्रो. डा. अजय सिंह ने सेंटर आफ एक्सीलेंस आफ ट्राइबल हेल्थ के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो गांवों को एम्स ने गोद लिया है। इस दौरान मंत्री ने उन्हें गोद लिए गांवों में अतिरिक्त कैंप भी लगाने को कहा।
Updated on:
01 Jul 2023 01:43 pm
Published on:
01 Jul 2023 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
