
भोपाल. एम्स के चिकित्सक अब मरीजों के पर्चे हाथ से नहीं लिखेंगे। बल्कि प्रिस्क्रिप्शन अब टैबलेट और स्टायलस (टच स्क्रीन पेन) पर दर्ज होगा। इसके लिए एम्स प्रबंधन ने 200 टैबलेट ऑर्डर किए हैं। हर विभाग की ओपीडी में मरीजों की संख्या के आधार पर इन्हें डॉक्टरों को दिया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि ओपीडी जहां पेपरलेस होगी वहीं मरीज को अपना पर्चा संभालने की जरूरत नहीं होगी। आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट यानी आभा के जरिए मरीज की पूरी डिटेल कभी भी, कहीं भी प्रिंट करके निकाली जा सकेगी।
इसलिए यह सुविधा
टैबलेट में पर्चा खोने का डर नहीं होगा। मरीज को क्या बीमारी, कब से बीमारी, क्या परीक्षण, दी गयी दवा आदि का विवरण एक ही जगह दर्ज होगा। आभा में मरीज के स्वस्थ की पूरी कुंडली होगी। भोपाल, सीहोर, इंदौर जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में छह माइक्रोसाइट बनाई गयी हैं। इसमें सरकारी व निजी क्षेत्र के डॉक्टर, अस्पताल प्रतिनिधि, फार्मासिस्ट, पैथोलॉजिस्ट व अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों का पंजीकरण होगा।
यह होगा फायदा
बेअसर दवाओं पर लगेगी रोक
आभा पर मरीज की जानकारी होने से रिसर्च में लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य डेटा का विश्लेषण कर योजनाएं बनाने और बजट तय करने में मदद मिलेगी। किस क्षेत्र में लोगों को किस तरह की बीमारियां हैं, कैसे करें रोकथाम के अलावा किन दवाओं का कितना असर हो रहा इसका डेटा विश्लेषण करने में मदद मिलेगी।
आभा आइडी एक नजर में
-पांच करोड़ से अधिक आभा आइडी बनी प्रदेश में
-17 हजार स्वास्थ्य संस्थान हैं रजिस्टर
-24 सौ स्वास्थ्य पेशेवरों ने कराया खुद का रजिस्ट्रेशन
...........
एम्स की ओपीडी में जल्द ही टैबलेट का प्रयोग शुरू हो जाएगा। अभी मरीजों की आभा आइडी बनाने पर फोकस होगा। ताकि मरीज के संबंध में हर एक जानकारी का डाटा मिल सके।
डॉ.अजय सिंह, निदेशक,एम्स
.......
डॉक्टर की खराब लिखावट पढऩा आसान,
डॉक्टर की हैंडराइटिंग पढ़ पाना नामुमकिन है, इसे या तो मेडिकल स्टोर वाला समझ सकता है या फिर खुद डॉक्टर। लेकिन अब गूगल ने इस काम को आसान कर दिया है। गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग मॉडल में यह क्षमता है कि वह मुश्किल से पढ़े जाने वाले हाथ से लिखे प्रिस्क्रिप्शन को पढ़ लेता है। स्मार्टफोन के जरिए पर्ची की फोटो लेते या स्कैन करते ही गूगल लेंस उसे साफ शब्दों में हाईलाइट करके यूजर के सामने डिस्प्ले कर देता है। गूगल ट्रांसलेट किसी भी शब्द को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर देता है।
Published on:
02 Nov 2023 12:31 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
