18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में शराब करोबारियों पर ईडी की रेड, छापेमारी में मिले करोड़ो रूपए

ED Raid in MP: आबकारी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार की बड़ी कार्रवाई के बाद शराब कारोबारियों के 13 ठिकानों से 7.44 करोड़ नकद जब्त किए।

less than 1 minute read
Google source verification
ED Raid in MP Liquor Scam

ED Raid in cg Liquor Scam

ED Raid in MP: आबकारी घोटाले(MP Liquor Scam) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार की बड़ी कार्रवाई के बाद शराब कारोबारियों के 13 ठिकानों से 7.44 करोड़ नकद जब्त किए। घोटाले में भोपाल, इंदौर और मंदसौर में ईडी ने शराब व्यापार से जुड़े कई व्यापारियों से पूछताछ भी की। कारोबारियों के ठीहे से मिली नकदी के अलावा बैंक खाते और लॉकर से 71 लाख रुपए भी जब्त किए हैं। ईडी ने बैंक खाते और लॉकर भी फ्रीज कर दिए हैं।

ये भी पढें - नर्सिंग घोटाले पर बड़ा एक्शन, 70 डॉक्टर-नर्सिंग स्टाफ को नोटिस, प्राचार्य को पद से हटाया

आबकारी घोटाले से जुड़े कई अहम दस्तावेज

टीम को जांच के दौरान आबकारी घोटाले से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं। टीम ने संदेहियों से कई घंटे पूछताछ की, है। इसमें भी कई सुराग मिले। शराब ठेकेदार और उनसे जुड़े लोगों को भी जांच में शामिल किया जाएगा। बता दें कि 2017 में आबकारी घोटाला(MP Liquor Scam) उजागर हुआ था। शराब ठेकेदारों और अन्य ने मिलकर फर्जी बैंक चालान बनाकर सरकारी खजाने को 49.42 करोड़ का नुकसान पहुंचाया था।

ये भी पढें - करोड़ों के गेहूं घोटाले में कांग्रेस नेता और साथी गिरफ्तार

अफसर भी संदिग्ध

ईडी ने जांच में पाया कि शराब ठेकेदार ट्रेजरी व बैंक में ठेके के एवज में 10 हजार रुपए जमा कराते, रसीद में 10 लाख कर विभाग में फर्जी रसीद जमा करा शराब उठाते थे। 2015 से 2017 तक यह फर्जीवाड़ा चला। 15 दिन में रसीद को चेक करना था। अफसरों ने 3 साल तक जांच नहीं की। तत्कालीन सहायक आबकारी आयुक्त सहित अन्य अफसर सस्पेंड हुए, पर आरोपी नहीं बनाए गए।