
200 करोड़ रूपए से अधिक की कर चोरी उजागर
भोपाल. इंदौर के जिस प्लायवुड कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग जांच कर रहा है, वहां कर चोरी की रोजाना नई-नई परतें खुलती जा रही है। शुक्रवार से विभाग ने कारोबारी के 12 ठिकानों पर जांच शुरू की वह सोमवार को भी जारी रही। अब तक की जांच में लगभग 200 करोड़ रुपए से अधिक की कर चोरी उजागर होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। कारोबारी के भोपाल स्थित गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में गोदाम की जांच पूरी करके सील कर दिया है।
दरअसल आयकर विभाग ने इंदौर के प्लायवुड कारोबारी नरेश नवलानी के 12 ठिकानों पर एक साथ जांच शुरू की थी। इसमें साइबाग कॉलोनी निवास, रालामंडल स्थित गोदाम, जीएनटी मार्केट की दुकानों के साथ- साथ कार्यालय और उनके पार्टनर बिल्डरों के यहां भी दबिश दी गई। जांच अधिकारियों को जांच के दौरान पता चला कि व्यापारी का न सिर्फ प्लायवुड कारोबार है बल्कि उसके द्वारा पार्टनरशिप में प्रॉपर्टी का काम भी किया जा रहा है। तीनों ने शहर में कई कॉलोनियां काटकर अकूत संपत्ति बनाई है। दस्तावेजों में काफी हेरफेर किया गया है। लेखा पुस्तिका का रिकॉर्ड भी गड़बड़ मिला है।
विभाग के सूत्रों का कहना है कि प्लायवुड कारोबारी के अलावा उनकी अन्य फर्मे और पार्टनरशिप के दस्तावेज के आधार पर एकाउंटेंट को भी घेरे में लिया है। शुक्रवार से लेकर अब तक टीम ने जो दस्तावेज, कंप्यूटर की हार्ड ***** जब्त की है, उनकी प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्लायवुड कारोबारी ने 200 करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी की है। सूत्रों ने बताया कि प्लायवुड बिजनेस विभाग के लिए अनचट टे्रड था, जिस पर पहली बार कार्रवाई करने पर विभाग को बड़ी सफलता मिली है। इस जांच में इंदौर के अलावा दिल्ली, भोपाल, जबलपुर और रायपुर की टीमें भी लगी हुई है।
सभी ठिकानों पर जांच का काम सोमवार को भी जारी है। कर अपवंचन से संबंधित दस्तावेज भी मिल रहे हैं।
पंतजलि झा, मुख्य आयकर आयुक्त (जांच)
Published on:
09 Jan 2019 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
