
भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नव नियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के एक एनिमेटेड वीडियो के वायरल होने से राजनीति गर्मा गई है। एक तरफ सोशल मीडिया पर बहस चलने लगी है, तो दूसरी ओर साइबर सेल में इसकी शिकायत भी की गई है।
सीएम को अंगद, तो कमलनाथ को बताया रावण
इस वायरल वीडियो में अंगद के अवतार में सीएम शिवराज को बताया गया है, तो रावण के किरदार में कमलनाथ को बताया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, कई लोग इस पर चुटकियां ले रहे हैं।
कांग्रेस ने की साइबर सेल में शिकायत
इस वीडियो के वायरल होने पर प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है। वीडियो में कमलनाथ के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, जीतू पटवारी, अरुण यादव, को हास्यास्पद रूप से अंगद के अवतार में खड़े शिवराज सिंह के पैरों को हिलाते हुए दिखाया गया है। गुस्साई कांग्रेस ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर साइबर सेल में शिकायत कर दी है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है इस वीडियो में विवादित
इस वायरल वीडियो में अंगद के अवतार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिखाया गया है। जबकि नव नियुक्ति कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को रावण के किरदार में दिखाया गया है। इसके अलावा यह भी विवादित अंश है कि इस वीडियो में कमलनाथ के साथ ही सिंधिया, जीतू पटवारी और अरुण यादव को अंगद के पैरों में गिरते हुए बताया गया है। यह वीडियो किसने बनाया और किसने सोशल मीडिया पर वायरल किया, इस पर बहस छिड़ी हुई है।
आल इज वेल भी हुआ वायरल
अंगद के पैर को हिलाने की कोशिश करते हुए दिखाए गए इस वीडियो के साथ ही दूसरा वीडियो भी वायरल हो गया है। यह यू ट्यूब पर काफी वायरल हो गया है। इसमें थ्री इडियट के गाने जब लाइफ हो आउट आफ कंट्रोल, तो होठो को करके गोल... पर इन्हीं किरदारों को दिखाया गया है। आल इस वेल वाले इस गने में फिल्म के ओरिजनल कलाकारों के चेहरे की जगह कमलनाथ, सिंधिया, जीतू पटवारी और अरुण यादव की तस्वीर लगा दी गई है। All Is Well गाने को भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने जारी की फोटो
इस बीच, आल इज वेल वीडियो जारी करने वाले का नाम मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बुधवार को जारी किया है। उन्होंने फोटो भी शेयर किया है। पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने यह जानकारी दी है। उन्होंने उस व्यक्ति का नाम सुरेश नकुआ बताया है जो भाजपा का प्रवक्ता है।
Updated on:
16 Nov 2018 11:27 am
Published on:
09 May 2018 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
