
school
भोपाल. बरसों से बिजली कनेक्शन की बाट जोह रहे राजधानी समेत प्रदेश के सैकड़ों शासकीय स्कूलों के लिए विधानसभा चुनाव किसी सौगात से कम नहीं है। स्कूल शिक्षा विभाग ने ऐसे सभी स्कूल, (प्राथमिक-माध्यमिक) जिन्हें मतदान केंद्र बनाया गया है, उनमें स्थायी बिजली कनेक्शन मुहैया कराने के आदेश दिए हैं।
ऐसे प्रत्येक स्कूल को कनेक्शन के लिए 10 हजार रु. दिए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मतदान से पहले बिजली कनेक्शन करवा लिए जाएं ताकि मतदान के दौरान किसी तरह का व्यवधान न हो। इधर, विभाग के इस आदेश के बाद स्कूल प्रबंधन इसलिए खुश हो रहे हैं कि चुनाव-मतदान के कारण ही सही स्कूलों में बिजली तो पहुंची। सीहोर, सतना, सिवनी, शहडोल, श्योपुर, शिवपुरी, सीधी, टीकमगढ़, उज्जैन और उमरिया जिलों के स्कूलों में बरसों से बिजली की समस्या थी, लेकिन अब यहां भी बिजली कनेक्शन करवाया जाएगा। वहीं प्रदेशभर के वे सभी स्कूल जिन्हें मतदान केंद्र बनाया गया है, उनमें भी बिजली सप्लाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
भोपाल में करीब 667 स्कूलों में होगा मतदान
भोपाल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 667 स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया गया है। इनमें सबसे अधिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के हैं, जिनमें बिजली की समस्या है। यहां बिजली कनेक्शन के लिए आदेश जारी किया जा चुका है। कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से इन स्कूलों में भी स्थायी बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया चल रही है।
राजधानी में मिलेगी राहत
भोपाल समेत राजधानी से सटे ग्रामीण क्षेत्रो के शासकीय स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं होने से बच्चों को बगैर पंखे और लाइट के पढ़ाई करना पड़ रही है। ऐसे में जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं, उनमें बिजली कनेक्शन की सौगात मिलेगी। इन स्कूलों में बरसों से प्रबंधन बिजली कनेक्शन के लिए प्रयासरत है, पर नाकामी हासिल हुई थी।
भोपाल सहित सभी जिलों को स्थायी बिजली कनेक्शन के लिए आदेश जारी किया है। चुनाव से पहले सभी स्कूलों में बिजली कनेक्शन लिया जाना है।
आइरिन सिंथिया, संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र
Published on:
31 Oct 2018 04:04 am

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
