ऐसे इस्तेमाल करें कूलर
कूलर से पूरी ठंडक पाने के लिए जरूरी है कि कूलर जितनी हवा फेंक रहा है उतनी हवा कमरे से बाहर निकलने का भी पूरा इंतजाम हो। कूलर के पैड यदि खराब हो गए हैं तो उन्हें बदलवा लें। कूलर के पंखे और पंप की आइलिंग ग्रीसिंग करा लें। कूलर के पंखे के कंडेंसर और रेगुलेटर की जांच भी अवश्य कराएं। इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर से बिजली कम खर्च होती है।
पंखे से ऐसे बचाएं बिजली
घर के सभी पंखों की सर्विसिंग करवा लें। खराब कंडेंसर, बॉल बेयरिंग इत्यादि को तुरंत बदलवा लें। पंखे में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का ही इस्तेमाल करें।
फ्रिज का इस्तेमाल करने वालों के लिए
फ्रिज में कोई खराबी न भी दिखाई दे रही हो, तो गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले जांच करवा लें। फ्रिज का दरवाजा बार-बार न खोलें। दरवाजा ज्यादा देर तक खुला न रखें। दरवाजा बार-बार खुलने या ज्यादा देर खुला रहने से कंप्रेशर को फ्रिज का तापमान बनाए रखने में ज्यादा मेहनत लगती है। कंप्रेशर ज्यादा चलने से बिजली बिल बढ़ता है। एकदम गर्मागर्म खाना या दूध फ्रिज में न रखें। ऐसा करने से भी कंप्रेशर को ज्यादा देर चालू रहना पड़ता है और बिजली बिल बढ़ता है।
...और सभी के लिए जरूरी टिप्स
अपने घर में बिजली की वही वायर और फिटिंग्स इस्तेमाल करें, जिन पर आईएसआई का मार्क है। वायरिंग पुरानी/खराब होने से भी बिजली ज्यादा खर्च होती है और घर में आग लगने का खतरा हो सकता है। घर में हर जगह ऊर्जा दक्ष एलईडी लाइट का ही इस्तेमाल करें।