
Sarkari Naukri 2024 : कर्मचारी चयन मंडल नवंबर-दिसंबर में आधा दर्जन भर्ती परीक्षाएं(Sarkari Naukri 2024 ) आयोजित करेगा, जिसमें 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। इन परीक्षाओं में प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट, प्रधान आरक्षक चयन परीक्षा, वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक एवं जेल प्रहरी की परीक्षाएं शामिल हैं।
हालांकि, परीक्षा(Sarkari Naukri 2024 ) के आयोजन के लिए मंडल प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों पर निर्भर है, जिससे हर साल करोड़ों रुपए किराए के रूप में खर्च होते हैं। कई बार इन कॉलेजों द्वारा समय पर भुगतान नहीं होने से परीक्षा कराने से इनकार भी कर देते हैं। चयन मंडल ने अपनी सभी ऑनलाइन परीक्षा का ठेका एजुकेयर कैरियर टेक्नोलॉजी लिमिटेड को दिया है।
-प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट(Primary School Teacher Eligibility Test)
-G-2 उपसमूह-3 स्वच्छता निरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा(Sarkari Naukri 2024 )
-समूह-2 उपसमूह-4 सहायक संपरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा
-सहायक उपनिरीक्षक(Assistant Sub-Inspector), प्रधान आरक्षक चयन परीक्षा(Head Constable Selection Examination)
-वनरक्षक(Forest Guard), क्षेत्र रक्षक एवं जेल प्रहरी परीक्षा(Jail Guard Examination)
सरकार ने 2021 में सरकारी कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए थे। इसमें भोपाल के पॉलिटेक्निक सहित कुछ अन्य कॉलेजों को चयनित किया था, लेकिन अभी तक स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है। यह स्थिति सरकारी कॉलेजों की तैयारियों की कमी को उजागर करती है।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग(Sarkari Naukri 2024 ) (एमपी पीएससी) की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है। सरकारी कॉलेजों में परीक्षा की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें प्राइवेट कॉलेजों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
Updated on:
04 Nov 2024 10:48 am
Published on:
04 Nov 2024 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
